Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राम मंदिर निर्माण की तारीख बताकर हमने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है: भाजपा

राम मंदिर निर्माण की तारीख बताकर हमने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है: भाजपा

उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि है अब हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तिथि बताकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी है।

Written by: Bhasha
Published : July 20, 2020 20:18 IST
Ram Mandir BJP attacks oppostion says we have told construction date । मंदिर निर्माण की तारीख बताकर
Image Source : PTI मंदिर निर्माण की तारीख बताकर हमने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है: भाजपा

जौनपुर. उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि है अब हमने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की तिथि बताकर विपक्ष की बोलती बंद कर दी है। सोनकर ने संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा का नारा था कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे'। विपक्षी दलों ने इसे तोड़-मरोड़ कर कहा कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे।’ अब भाजपा ने मंदिर निर्माण की तारीख भी घोषित करके विपक्षी दलों की बोलती बंद कर दी है।’’

उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी पांच अगस्त को करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी जब पूर्ण रूप से सत्ता में आएगी तो वह मंदिर निर्माण की आ रही बाधाओं को दूर कर लेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की उत्तर प्रदेश में और केंद्र में सत्ता होने के कारण ही अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement