Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राज्यसभा उपचुनाव: BJP के जय प्रकाश निषाद ने भरा नामांकन, जीतना लगभग तय

राज्यसभा उपचुनाव: BJP के जय प्रकाश निषाद ने भरा नामांकन, जीतना लगभग तय

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 13, 2020 14:26 IST
राज्यसभा उपचुनाव: BJP के जय प्रकाश निषाद ने भरा नामांकन, जीतना लगभग तय
Image Source : ANI राज्यसभा उपचुनाव: BJP के जय प्रकाश निषाद ने भरा नामांकन, जीतना लगभग तय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री एवं भाजपा के नेता उपस्थित रहे। 

सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण उक्त सीट रिक्त हुई है। बसपा की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया। बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बाद राज्यसभा सदस्य रहे अमर सिंह के निधन से उत्तर प्रदेश के कोटे की 31 में से 2 राज्यसभा सीटें खाली हो गई हैं। 

निर्वाचन आयोग ने इनमें से बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर 24 अगस्त को मतदान रखा है। जय प्रकाश निषाद ने इसी सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस एकमात्र सीट पर होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव में विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी के उम्मीदवार की जीत तय है। इसका मतलब यह है कि जयप्रकाश निषाद जल्द ही राज्यसभा में नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा तथा अमर सिंह का कार्यकाल चार जुलाई 2022 तक का था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement