Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राजा भैया लॉन्च करेंगे अपनी पार्टी, पंजिकरण के लिए चुनाव आयोग में किया संपर्क

राजा भैया लॉन्च करेंगे अपनी पार्टी, पंजिकरण के लिए चुनाव आयोग में किया संपर्क

राजा भैया ने बताया कि वह राजनीति में पिछले 25 साल से हैं और एक निर्दलीय राजनेता और विधायक के तौर पर बने हुए हैं

Written by: India TV News Desk
Published : November 16, 2018 12:33 IST
Raja Bhaiya to launch his political party
Raja Bhaiya to launch his political party

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने घोषणा की है कि वह अपना राजनीतिक दल लॉन्च करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने इसके बारे में घोषणा की और बताया कि चुनाव आयोग में पार्टी के पंजिकरण के लिए संपर्क किया गया है।

राजा भैया ने बताया कि वह राजनीति में पिछले 25 साल से हैं और एक निर्दलीय राजनेता और विधायक के तौर पर बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब वह एक राजनीतिक दल का गठन करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग में पंजिकरण के लिए संपर्क किया है।

माना जा रहा है कि रघुराज प्रताप सिंह 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी को मैदान में उतार सकते हैं और खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं। 1993 में उन्होंने पहली बार कुंडा से विधानसभा चुनाव जीता था और उस समय उनकी उम्र सिर्फ 26 साल थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement