Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. हमारी परियोजनाओं का फिर से उद्घाटन कर रही है BJP: राहुल गांधी

हमारी परियोजनाओं का फिर से उद्घाटन कर रही है BJP: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा अमेठी में किए गए कार्यों का पुन: उद्घाटन कर भाजपा उनका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

Reported by: Bhasha
Updated on: October 05, 2017 19:22 IST
rahul gandhi amethi- India TV Hindi
rahul gandhi

अमेठी (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा अमेठी में किए गए कार्यों का पुन: उद्घाटन कर भाजपा उनका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

राहुल ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन तिलोई में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मुझे जानकर खुशी है कि भाजपा के मित्र हमारे द्वारा शुरू की गई इन परियोजनाओं का पुन: उद्घाटन कर रहे हैं...लेकिन मुझे ये खुशी है कि हमने अमेठी के लोगों के लिए ये कार्य शुरू किए।

कांग्रेस सांसद ने अपने द्वारा किए गए कार्य गिनाते हुए कहा कि 90 करोड रूपये की लागत से एक अस्पताल बना। उन्होंने एफएम रेडियो, सैनिक स्कूल, राजीव गांधी विमानन विश्विद्यालय (फुर्सतगंज), होटल प्रबंधन संस्थान, जायस में केन्द्रीय विद्यालय, रायबरेली-अमेठी रेल लाइन दोहरीकरण, रेलवे स्टेशन पर कांप्लेक्स, लखनसुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 को चार लेन बनाना, राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास और अमेठी से होकर छह राष्ट्रीय राजमार्ग का उल्लेख किया। राहुल ने कहा कि ये कार्य हमने किए।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 10 अक्टूबर को अमेठी आने का कार्यक्रम है। इस दौरान अमेठी के लिए कई नई परियोजनाओं का ऐलान होने की उम्मीद है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष कल मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने दौरे के पहले दिन जगदीशपुर के कठौरा गांव में चौपाल लगायी थी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement