Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. रोड शो के बाद रैली में बोले राहुल, 'अखिलेश ने दिल से काम किया, यूपी को बदल देंगे'

रोड शो के बाद रैली में बोले राहुल, 'अखिलेश ने दिल से काम किया, यूपी को बदल देंगे'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश ने अपने कार्यकाल में दिल से काम किया है और हम दोनों मिलकर यूपी को बदल देंगे।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 03, 2017 19:50 IST
Rahul-Akhilesh- India TV Hindi
Image Source : PTI Rahul-Akhilesh

आगरा: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि अखिलेश ने अपने कार्यकाल में दिल से काम किया है और हम दोनों मिलकर यूपी को बदल देंगे। वहीं अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा करके लोगों को लाइन में खड़ा करा दिया।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

आगरा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का दूसरे रोड शो में दोनों दलों के समर्थकों का उत्साह देखते बना। दयालबाग से शुरू हुए10 किलोमीटर के रोड शो में दोनों दलों के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। दोपहर बाद शुरू हुए इस रोड शो का समापन शाम में एक रैली के रूप में हुआ। रैली को अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने संबोधित किया।

​इन्हें भी पढ़ें:-

राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने यह दावा किया कि उनका गठबंधन यूपी विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगा। आपको बता दें कि इससे पहले राहुल और अखिलेश संयुक्त रूप से लखनऊ में रोड शो किया था जो कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद इनका पहला रोड शो था।

अहम बातें:

  • चुनाव के बाद गठबंधन की सरकार बनेगी-अखिलेश
  • कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह-अखिलेश
  • अच्छे दिनवालों ने सबको लाइन में लगा दिया-अखिलेश
  • देश के 50 अमीर परिवारों के लिए काम कर रही मोदी सरकार-राहुल गांधी
  • जो लोग लाइन में लगे थे वो ईमानदार और गरीब लोग थे-राहुल गांधी
  • ईमानदार लोगों को लाइन में लगाकर 50 अमीर परिवारों को फायदा पहुंचाया-राहुल गांधी
  • यूपी में किसानों, गरीबों और मजदूरों की सरकार होगी-राहुल
  • अखिलेश ने दिल से काम किया है-राहुल
  • मैं और अखिलेश मिलकर यूपी को बदल देंगे-राहुल

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement