नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें उनके गढ़ में ही कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 6 महीने से अमेठी का दौरा न करने की वजह से अब राहुल गांधी के लापता होने का पोस्टर जगह-जगह लगाया गया है। जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ढूंढ़कर लाने वाले को गिफ्ट देने की घोषणा की गई है। पोस्टर को जारी करने वाले की जगह पर अमेठी की जनता लिखा है। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
अमेठी के जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है- ''माननीय सांसद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं।'' पोस्टर में लिखा है- ''राहुल गांधी के व्यवहार से अमेठी की आम जनता ठगा हुआ और अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।'' आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले 6 महीने से अमेठी नहीं गए हैं। आखरी बार राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के मौके पर आए थे।
राहुल के लापता होने संबंधी पोस्टर अमेठी में पहली बार नहीं लगे हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जब सांसद राहुल गांधी जीत के करीब चार माह तक अमेठी नहीं पहुंचे थे तब भी कमोबेश ऐसे ही पोस्टर लगाए गए थे। उस समय राहुल गांधी विदेश दौरे पर थे। राहुल करीब छह माह पहले विधानसभा चुनाव के दौरान 23 फरवरी को आखिरी बार यहां आए थे।