Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. प्रियंका का PM मोदी पर निशाना, कहा यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं

प्रियंका का PM मोदी पर निशाना, कहा यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए पहली बार चुनाव प्रचार कर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 17, 2017 23:43 IST
priyanka gandhi- India TV Hindi
priyanka gandhi

रायबरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए पहली बार चुनाव प्रचार कर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के खुद को ‘यूपी का गोद लिया बेटा’ बताने वाले बयान पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रियंका ने कहा, ‘क्या यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत है। मोदीजी ने खुद को यूपी का गोद लिया बेटा बताया। यूपी को किसी बाहरी को गोद लेने की क्या जरूरत है। यूपी को किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है। यूपी को किसी बाहरी नेता की जरूरत नहीं है। यूपी के पास अपने लोग हैं। यूपी का हर नौजवान यहां का विकास करेगा।’

देखें: प्रियंका संग साझा रैली में राहुल ने ‘मेड इन उत्तर प्रदेश’ का नारा दिया

प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वाराणसी की जनता से पूछिए वहां मोदी जी ने क्या किया। पीएम मोदी बताएं कि वाराणसी के लिए उन्होंने क्या किया है? देश ने खोखले वादे बहुत सुन लिए। झूठ बोलने और खोखले वादे करने वालों को पहचानिए। अमेठी के लिए पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया। आप लोग उसे वोट करिए जो आपके लिए काम करे, ना कि जो केवल झूठे वादे करे।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement