Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. डिजिटल होंगे यूपी के बिजली थाने : उर्जा मंत्री भी थानों का करेंगे डिजिटल निरीक्षण

डिजिटल होंगे यूपी के बिजली थाने : उर्जा मंत्री भी थानों का करेंगे डिजिटल निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के बिजली थाने डिजिटल होंगे और राज्य के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन थानों का डिजिटल निरीक्षण भी करेंगे।

Reported by: Bhasha
Published on: June 10, 2020 19:50 IST
डिजिटल होंगे यूपी के बिजली थाने : उर्जा मंत्री भी थानों का करेंगे डिजिटल निरीक्षण - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO डिजिटल होंगे यूपी के बिजली थाने : उर्जा मंत्री भी थानों का करेंगे डिजिटल निरीक्षण 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजली थाने डिजिटल होंगे और राज्य के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन थानों का डिजिटल निरीक्षण भी करेंगे। उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत मंत्री शर्मा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विद्युत निगम की सतर्कता शाखा की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि राज्य के सभी जनपदों में खोले गये बिजली थानों को डिजिटल किया जाए। शर्मा ने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था के लिए तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित हो। 

उन्होंने कहा कि वह बिजली थानों का डिजिटल निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि थानों को डिजिटल करना इसलिए आवश्यक है ताकि वहां उपलब्ध सभी जानकारियां एक डैशबोर्ड पर उपलब्ध रहें। मंत्री ने कहा कि थानों में होने वाली कार्रवाई का विवरण भी डिजिटल माध्यम में दर्ज होना चाहिए। शर्मा ने सतर्कता शाखा द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच में धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जांच में तेजी लाएं और यदि किसी स्तर पर लापरवाही है तो उसकी जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी । 

उन्होंने कहा कि विजिलेंस विंग के अधिकारी ईमानदारी से अपनी भूमिका का निर्वहन करें। शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अधिकारी जनता में विश्वास अर्जित करें, बिजली थानों में कार्यरत पुलिसकर्मियों का व्यवहार जनता की अपेक्षाओं के मुताबिक होना चाहिए। कहीं से भी उत्पीड़न की शिकायत संज्ञान में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी शिकायत आई तो ऊपर से नीचे तक कि जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी ।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement