बदायूं (उत्तर प्रदेश): जिले में डॉ.भीमराव अंबेडकर की नई मूर्ति की पोशाक पर भगवा रंग कर दिए जाने से उपजे विवाद के बाद इसे अब नीले रंग में रंग दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव दुगरैया में स्थित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा 7 अप्रैल को खंडित कर दी गई थी। इसके बाद आगरा से नई मूर्ति लाकर लगाई गई लेकिन नई मूर्ति की पोशाक भगवा रंग की थी जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था।
उपजिलाधिकारी सदर पारसनाथ मौर्य ने बताया कि आगरा में बाबा साहब की जो मूर्ति प्रशासन द्वारा पसन्द की गई थी उसकी लम्बाई मात्र साढ़े तीन फुट थी जिसे लोगों द्वारा नापसन्द कर दिया गया था। इसके अतिरिक्त जो मूर्ति थीं वह भी कमेटी के लोगों को पसन्द नही आईं। बाद में भगवा रंग की बाबा साहब की पांच फुट की मूर्ति सभी लोगों को पसन्द आ गई थी।
भगवा रंग के सवाल पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि कमेटी के लोग नीला रंग भी साथ लेकर आये थे लेकिन बिना रंग बदले ही मूर्ति स्थापित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अब सभी लोगों से विचार-विमर्श के बाद मूर्ति की पोशाक का रंग पुनः नीला करा दिया गया है।
अम्बेडकर सुरक्षा समिति के सदस्य कालीचरण ने बताया कि मूर्ति के रंग को लेकर हम लोग सहमत नहीं थे किन्तु एसडीएम, तहसीलदार पुलिस क्षेत्राधिकारी और बसपा जिलाध्यक्ष ने यह कहकर प्रतिमा लगवा दी कि इसका रंग बदलवा देंगे। भगवा रंग की मूर्ति के चर्चाओं में आने के बाद इस पर पुनः नीला रंग करवा दिया गया है।