Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राजनीति के केंद्र लखनऊ में इंडिया टीवी के 'चुनाव मंच यूपी' की गूंज, देश बना गवाह

राजनीति के केंद्र लखनऊ में इंडिया टीवी के 'चुनाव मंच यूपी' की गूंज, देश बना गवाह

इंडिया टीवी का मेगा-कॉन्क्लेव चुनाव मंच उत्तर प्रदेश का दूसरा संस्करण अपने पहले संस्करण से कहीं ज्यादा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। निष्पादन और भागीदारी के पैमाने पर दूसरा संस्करण भी पहले संस्करण की तरह शानदार रहा।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 06, 2017 18:47 IST
Rajat Sharma, Amit Shah - India TV Hindi
Rajat Sharma Amit Shah

इंडिया टीवी का मेगा-कॉन्क्लेव चुनाव मंच उत्तर प्रदेश का दूसरा संस्करण अपने पहले संस्करण से कहीं ज्यादा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। निष्पादन और भागीदारी के पैमाने पर दूसरा संस्करण भी पहले संस्करण की तरह शानदार रहा। इस दौरान जहां राजनीतिक हस्तियों ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए वहीं दर्शकों की तरफ से भी पूछे गए सवालों के जवाब दिए। 

इंडिया टीवी अपने इवेंट्स में भागीदारी की गहरी लाइन अप के लिए जाना जाता है। इस आयोजन में शीर्ष राजनीतिक दलों के दिग्गज भी शामिल हुए। इसका फॉर्मेट रणनीतिक तौर पर तैयार किया गया था। इसके एक-एक सत्र में इंडिया टीवी के एंकर अहम राजनीतिक दलों चेहरों के साथ मंच पर आए और सत्र को आगे बढ़ाया। इसका मुख्य आकर्षण आप की अदालत का विशेष प्रसारण रहा जिसका संचालन इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने किया। 

राजनीतिक दिग्गजों ने एक-दूसरे को आड़े हाथों लिया, बीजेपी के योगी आदित्यनाथ, सपा नेता अबू आजमी, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने एक दूसरे के साथ गर्मागर्म और जोरदार बहस की। रजत शर्मा ने अदालत के विशेष शो में अखिलेश यादव और अमित शाह से तीखे सवाल पूछकर इसका नेतृत्व किया।

राजनीति के शौकीन लोगों ने शीर्ष नेताओं के साथ राजनीतिक खुराक की एक पूरी दावत ली जिसमें बीजेपी के जगदम्बिका पाल, कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, नावेद सिद्दिकी, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, बीजेपी के मनोज तिवारी, समाजवादी पार्टी के उदयवीर सिंह, बीजेपी के भूपेंद्र यादव, समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल भी शामिल थे। इंडिया टीवी ने अपने दर्शकों तक इस कॉनक्लेव का ताजा और गुणवत्तापूर्ण खुराक पहुंचाया।

 इंडिया टीवी की एमडी और सीईओ रितु धवन ने इस इवेंट की अपार सफलता पर कहा, '' टीम ने जमीनी तैयारियों के साथ इंडिया टीवी के सेट बेंचमार्क जिसमें चुनाव मंच के पिछले वर्जन भी शामिल है, तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम किया। हमें बड़ी तादाद में लोगों से फीडबैक मिले हैं, नए फॉर्मेट और कंटेंट दोनों के साथ नए स्तर तक पहुंचने के लिए हमारा मुकाबला खुद से ही है।‘ 

"हमें खुशी है कि हम ठोस सामग्री के साथ हमारे दर्शकों को खुश रख रहे हैं।" उन्होंने इंडिया टीवी के कंटेंट को बेहतर बनाने की कोशिशों पर प्रकाश डालते हुए ये बातें कहीं।

ग्राउंड इवेंट ThinkXQ द्वारा मैनेज किया गया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement