Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला, चौकी प्रभारी सहित दो घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर बदमाशों ने किया हमला, चौकी प्रभारी सहित दो घायल

कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में रविवार देर शाम को दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 25, 2021 14:13 IST
UP Police
UP Police

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के शिवसत गांव में रविवार देर शाम को दो पक्षों के बीच रास्‍ते का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें चौकी प्रभारी समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। पुलिस ने मामले में सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि शिवसत गांव के भालचन्द्र सिंह और रामेन्द्र सिंह के बीच रास्ते को लेकर विवाद है। भालचन्द्र ने रास्ता खुलवाने के लिए थाने में अर्जी दी थी। उन्‍होंने बताया, ‘‘रविवार शाम थाना प्रभारी अंगद राय और स्थानीय दिलीपपुर पुलिस चौकी के प्रभारी जयशंकर तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, आरक्षी विशाल, अरुण और अश्विनी समेत कुछ पुलिस कर्मी मौके पर गए थे। पुलिस ने रास्ते का विवाद सुलझाने का प्रयास किया तो रामेन्द्र सिंह पक्ष के लोग आक्रामक हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया।’’ 

एएसपी के मुताबिक हमले में उपनिरीक्षक जयशंकर तिवारी और आरक्षी अरुण घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और रामेन्द्र सिंह सहित सात लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में रामेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement