बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक होमगार्ड की पत्नी ने दरोगा के खिलाफ एसपी ट्रैफिक के यहां शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल महिला का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने उसके पति होमगार्ड दिनेश कुमार से ट्रैफिक विभाग में ड्यूटी लगाने के बदले एक रात के लिए बीवी पास भेजने की मांग रखी थी। जब ये बात होमगार्ड की पत्नी को पता चली तो उसने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। होमगार्ड की पत्नी के सामने दरोगाजी के बोलती बंद हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में होमगार्ड, होमगार्ड की पत्नी पुलिस थाने में चिल्लाते नजर आ रहे हैं।
हंगामा सुनकर वहां मौजूद सारे पुलिसकर्मी और दूसरे लोग इकट्ठा हो गए हैं। बाद में होमगार्ड ने एसपी ट्रैफिक कमलेश बहादुर के सामने पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल दरोगा को होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के चार्ज से हटा दिया गया है। साथ ही भरोसा दिया गया है कि आगे के जांच में अगर दरोगा दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अब दोरागा भी होमगार्ड और उसकी पत्नी के खिलाफ कानूनी सहायता लेते दिख रहे हैं। दरोगा ने भी होमगार्ड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वैसे ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी होमगार्ड के पुलिस अधिकारियों द्वारा शोषण के मामले सामने आते रहते हैं।