Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पुलिस ने जयकान्त बाजपेई के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया

पुलिस ने जयकान्त बाजपेई के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया

कानपुर पुलिस ने जयकान्त बाजपेई के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत विभिन्न धाराओं अपराध संख्या--192/20 धारा-147/148/149/307/ 302/ 395/ 412/120बी आईपीसी और 7 सीएलए थाना चौबेपुर के तहत केस दर्ज किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 31, 2020 0:15 IST
Police registered case against Jayakant Bajpai under Gangster Act- India TV Hindi
Image Source : FILE Police registered case against Jayakant Bajpai under Gangster Act

कानपुर पुलिस ने जयकान्त बाजपेई के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत विभिन्न धाराओं अपराध संख्या--192/20 धारा-147/148/149/307/ 302/ 395/ 412/120बी आईपीसी और 7 सीएलए थाना चौबेपुर के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामला में बताया कि जयकान्त बाजपेई व उसके साथियों का संगठित गिरोह  है, सरकारी जमीन पर कब्जा कर, विधि विरुद्ध जमाव, गाली गलौज-मारपीट कर जघन्य घटनायें कारित कर स्वयं व अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु धन अर्जित कर समाज विरोधी क्रिया कलाप करता है। 

क्षेत्र में इसका भय व आतंक व्याप्त है, जिसकारण कोई भी इसके विरुद्ध माननीय न्यायालय में साक्ष्य देने का साहस नहीं करता है। उक्त तथ्यों के दृष्टिगत इनके विरुद्ध जनपदीय पुलिस के स्तर से नियमानुसार गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त जनकान्त बाजपेई वर्तमान में जिला जेल कानपुर देहात में निरूद्ध है, जबकि शेष अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस ने अपनी एफआईआर में उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के प्रकरण को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया है। कानपुर के एसएसपी की रिपोर्ट में दोनों एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध शासन से किया गया है।

इससे पहले गृह विभाग के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया था कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर की रिपोर्ट में थाना चौबेपुर के अभियुक्त जयकांत बाजपेई द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति के प्रकरण को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होना बताते हुए उक्त एजेंसियों से जांच कराने का अनुरोध शासन से किया गया है। 

प्रदेश के गृह विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में मुख्य आयकर आयुक्त, आयकर विभाग, लखनऊ तथा संयुक्त निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, लखनऊ से अभियुक्त जयकान्त बाजपेई की सम्पत्ति की विस्तृत जांच कराते हुए कृत कार्यवाही से प्रदेश सरकार को भी अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया है। बाजपेयी और दुबे के एक अन्य सहयोगी प्रशांत कुमार को बिकरू में दो-तीन जुलाई की रात हुई मुठभेड़ में कथित रूप से संल्पित पाया गया था। 

इस मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी मारे गये थे। पिछले सोमवार 20 जुलाई को पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जयकांत को आपराधिक साजिश और विकास दुबे को बिकरू मुठभेड़ से पहले दो लाख रूपये और रिवाल्वर के 25 कारतूस दिये थे। बयान के मुताबिक विवेचना में पाया गया कि जयकांत बाजपेयी और उसके दोस्त प्रकाश शुक्ला ने घटना के पूर्व कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घटना कारित करने के षडयंत्र में संल्पित रह कर मदद की। 

एक जुलाई को विकास दुबे ने जयकांत बाजपेयी को फोन किया तथा बाजपेयी अपने साथी प्रशांत शुक्ला के साथ दो जुलाई को बिकरू गांव पहुंचकर विकास दुबे को दो लाख रूपये नकद व रिवाल्वर के 25 कारतूस देकर घटना कारित करने में सहायता की। पुलिस ने बयान में आगे बताया था कि योजना के मुताबिक बाजपेयी और उसके साथी ने विकास दुबे व उसके गिरोह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिये तीन लग्जरी गाड़ियों को चार जुलाई को लेकर जा रहा था कि पुलिस सक्रियता के चलते तीनो गाड़ियों को काकादेव थाने में छोड़ गया था। 

बयान के मुताबिक सोमवार को पुष्टि कारक साक्ष्य उपलब्ध होने के फलस्वरूप दोनो को विभिन्न आपराधिक धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त जयकांत बाजपेयी के द्वारा लाइसेंस प्राप्त कारतूसों को विकास दुबे गिरोह को दिये गये इसके फलस्वरूप बाजपेयी पर शस्त्र कानून का अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement