Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. बलिया में छात्र से दुष्कर्म के आरोप में मदरसा संचालक गिरफ्तार, मना करने पर देता था जान से मारने की धमकी

बलिया में छात्र से दुष्कर्म के आरोप में मदरसा संचालक गिरफ्तार, मना करने पर देता था जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को एक मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 30, 2020 11:29 IST
Madrassa Rape, Madrassa sexually assaulting, Sexual assault
सिकंदरपुर क्षेत्र के रहने वाले 14 वर्षीय मदरसा छात्र से दुष्कर्म के आरोप में मदरसे के संचालक वाजिद अली उर्फ मंजिल को गिरफ्तार किया गया है। Representational Image

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोर से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को एक मदरसा संचालक को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदरसे के संचालक ने लॉकडाउन के बावजूद छात्र को मदरसे पढ़ने के लिए बुलाया था, और इससे पहले भी वह छात्र के साथ यह घिनौनी हरकत कर चुका था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिकंदरपुर क्षेत्र के रहने वाले 14 वर्षीय मदरसा छात्र से दुष्कर्म के आरोप में मदरसे के संचालक वाजिद अली उर्फ मंजिल को गिरफ्तार किया गया है।

जान से मारने की देता था धमकी

सूत्रों ने बताया कि अली पर आरोप है कि वह मदरसे के छात्र के साथ पिछले करीब 2 माह से दुष्कर्म कर रहा था। बताया जा रहा है कि अली ने अंतिम बार 23 अप्रैल को भी छात्र के साथ ऐसी हरकत की थी। छात्र जब अली को मना करता था तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता था। पीड़ित किशोर के पिता की शिकायत पर बुधवार को पुलिस ने मदरसा संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते सरकार ने सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। यहां तक कि छात्रों को ट्यूशन पढ़ाने पर भी पाबंदी लगी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement