रामपुर से सांसद आज़म खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। यूपी पुलिस ने आज आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आलम को हिरासत में ले लिया है। अब्दुल्लाह आजम समाजवादी पार्टी से ही विधायक हैं। अब्दुल्लाह को आज मोहम्मद अली गौहर विश्वविद्यालय से हिरासत किया गया है। फिलहाल पुलिस अब्दुल्लाह से पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल्लाह को जौहर यूनिवर्सिटी की जांच में हस्तक्षेप को देखते हुए उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के चलते हिरासत में लिया गया है। ।
बता दें कि कल यूपी पुलिस ने अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब्दुल्लाह आजम खान पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया गया है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्लाह के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप है कि अब्दुल्लाह आजम खान के पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि उनके हाईस्कूल, बीटेक और एमटेक के प्रमाणपत्रों से अलग है। आरोप है कि पासपोर्ट में अब्दुल्लाह आजम खान की जन्मतिथि 01.01.1993 अंकित है जबकि पासपोर्ट में जन्मतिथि 30.09.1990 दर्ज है। अब्दुल्लाह आजम खान पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (1A) के तहत भी शिकायत दर्ज की गई है।