Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मेरठ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा: 2 दिनों में 5 बदमाशों का एन्‍काउंटर, गोकशी का आरोपी गिरफ्तार

मेरठ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा: 2 दिनों में 5 बदमाशों का एन्‍काउंटर, गोकशी का आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस इस समय ऑपरेशन लंगड़ा चला रही है, जिसक चलते जिले के बदमाशों में हड़कंप मच गया है। यहां पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 24, 2019 7:34 IST
मेरठ 
मेरठ 

मेरठ में पुलिस इस समय ऑपरेशन लंगड़ा चला रही है, जिसक चलते जिले के बदमाशों में हड़कंप मच गया है। यहां पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है। पुलिस ने पिछले दो दिनों में 5 बदमाशों को पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। इसी बीच कल मेरठ में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पच्चीस हजार का इनामी बदमाश फल्लू उर्फ महबूब घायल हो गया। वहीं इसका एक साथी चकमा देकर फरार हो गया। महबूब गोकशी के 4 मामले में वांटेड था। इस पर 25000 का इनाम भी था। 

बता दें कि इस समय मेरठ में क्राइम कंट्रोल करने और गोकशी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों से दो-दो हाथ कर रही है। बीते दो दिनों में मेरठ पुलिस ने अब तक पांच एनकाउंटर करके बदमाशों को घायल किया। ताजा मामला मेरठ के परतापुर क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान 25000 हजार के इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल हो गया, जबकि घायल एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, फरार बदमाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे और एक स्कूटी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक थाना परतापुर क्षेत्र के रिठानी लाल क्वार्टर के पीछे लगभग 9:30 बजे रात्रि में पुलिस बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस से रोकने की कोशिश की, पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने स्कूटी की गति तेज कर दी और आगे बढ़ गए। 

मेरठ के डिप्टी एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, ने बताया पुलिस टीम ने उनका पीछा किया गया, बदमाशों ने खुद को घिरता हुआ पाकर पुलिस टीम पर फायर किया, जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें फल्लू उर्फ महबूब नाम का पच्चीस हजारी गोकश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी बबलू पुलिस को चकमा देकर फरार है गया। 

काशी गांव का रहने वाला फुल्लू उर्फ महबूब क्षेत्र में बड़े स्तर पर गोकशी क्या करता था। आरोपी फुल्लू पर  लगभग 15 मुकदमे दर्ज है जिसमें से 4 मुकदमों में आरोपी वांछित चल रहा था और उस पर 25000 हजार का इनाम था।

Latest Uttar Pradesh News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement