Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पुलिस कमिश्नर जनपद गौतमबुद्धनगर के आदेश के बाद गैंगस्टर, माफियाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर जनपद गौतमबुद्धनगर के आदेश के बाद गैंगस्टर, माफियाओं और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। ऐसे में पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद थाना दादरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर/माफियाओं और आपराधियों सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 16, 2020 17:47 IST
Noida Police Commissioner Alok Singh
Image Source : @CP_NOIDA Noida Police Commissioner Alok Singh (File Photo)

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद थाना दादरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर/माफियाओं और आपराधियों सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 के तहत की है।

पुलिस कमिश्नर जनपद गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में अभियुक्त संजय भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी निवासी ग्राम चींटी थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर एवं इसके साथ ही सदस्यों के विरुद्ध एक संगठित गैंग बनाकर अनुचित आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से जालसाजी कर फर्जी गर्वित इन्नोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड बाइक बोट कंपनी बनाकर आपराधिक षड्यंत्र कर निवेश को लोकलुभावन योजना बताकर उनकी मेहनत की कमाई का करीब 3500 करोड़ रुपए की कमाई मिलकर गबन करने के संबंध में गैंग लीडर संजय भाटी उपरोक्त वह इसके अन्य 14 साथियों के विरुद्ध थाना दादरी पर मुकदमा अपराध संख्या 697/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त संजय भाटी गैंग लीडर एवं इसके अन्य साथी सदस्यों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज  है। 

अभियुक्तों का विवरणः

  1. संजय भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी निवासी ग्राम जीती थाना दनकौर जनपद गौतम बुध नगर गैंग लीडर।
  2. राजेश भारद्वाज पुत्र शंकरलाल निवासी 40 शेख पेन चंपालाल की हवेली खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलंदशहर।  
  3. विजयपाल कसाना पुत्र भंवर सिंह निवासी फलावदा अहमदपुर उर्फ धनु पुर थाना फलावदा जिला मेरठ सदस्य। 
  4. हरीश कुमार पुत्र हरमेश सिंह निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी फेस वन प्रागपुर जालंधर पंजाब सदस्य।  
  5. विनोद कुमार पुत्र पुष्कर सिंह निवासी मकान नंबर 3707 कल्याण सिंह होली चैक डिकोली थाना मवाना जिला मेरठ सदस्य।
  6. संजय गोयल पुत्र हंस कुमार गोयल निवासी मकान नंबर 8 अप्पू एनक्लेव रुड़की रोड पल्लवपुरम थाना मोदीपुरम जिला मेरठ सदस्य।  
  7. विशाल कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मकान नंबर 903 वार्ड 6 मोहल्ला हीरालाल कस्बा व थाना मवाना जिला मेरठ। 
  8. राजेश सिंह यादव एडी पुत्र राम सिंह यादव निवासी मकान नंबर 5 /47 फौजी वाली गली रामा मंडी नियर शिव मॉडल स्कूल जालंधर पंजाब।  
  9. पुष्पेंद्र सिंह पुत्र शिव करण सिंह निवासी मकान नंबर 399 खाद मोहन नगर थाना स्याना जिला बुलंदशहर। 
  10. विनोद कुमार पुत्र कपूर सिंह निवासी 56 जटवाड़ा झज्जर हरियाणा। 
  11. आदेश भाटी पुत्र गिरिराज निवासी ग्राम चीति थाना दनकौर जिला गौतम बुध नगर सदस्य।  
  12. सचिन भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी निवासी ग्राम चीति थाना दनकौर जिला गौतम बुध नगर। 
  13. करण पाल पुत्र केरी सिंह निवासी एफ 83 गंगासागर डिफेंस कॉलोनी थाना गंगानगर जिला मेरठ मैनेजर नंबर। 
  14. सुनील कुमार पुत्र कलवा सिंह निवासी 91 गिरधरपुर नवादा बुलंदशहर। 
  15. पवन भाटी पुत्र रतन सिंह भाटी निवासी ग्राम चीति थाना दनकौर जिला गौतम बुधनगर। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement