Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. पीएम मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का किया ऐलान

पीएम मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी सड़क हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 28, 2021 9:58 IST
पीएम मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का किया ऐलान
Image Source : FILE पीएम मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का किया ऐलान

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी सड़क हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना जताई है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। हादसे में घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा-'शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।'

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ी बस से जा टकराने से उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। लखनऊ क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन.साबत ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना से बिहार जा रही एक निजी ‘डबल डेकर’ बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात रामसनेहीघाट क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राजमार्ग पर कल्याणी नदी के पास ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी थी। बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे। तभी रात करीब 12 बजे पंजाब से बिहार जा रहा नागालैंड का एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया। 

उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई तथा 25 अन्य घायल हुए हैं। मृतकों में से आठ की पहचान बिहार के सुरेश यादव (35), इंदल महतो (25), सिकंदर मुखिया (40), मोनू साहनी (30), जगदीश साहनी (40), जय बहादुर साहनी (40) , बैजनाथ राम (55) और बलराम मंडल (55) के तौर पर हुई है। बस सवार ज्यादातर लोग बिहार के निवासी थे। साबत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि भारी बारिश के चलते बचाव कार्य में भी समस्या आई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

इनपुट-भाषा

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement