सोनभद्र (उप्र): उत्तर प्रदेश की जनता से भाजपा और बसपा दोनों से सावधान रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रोड शो फ्लॉप हो गया और इसी वजह से उन्हें दोबारा रोड शो करना पड़ रहा है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
अखिलेश ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, परीक्षा वही देता है जो फेल होता है। (मोदी का) एक रोड शो फेल हो गया इसलिए दूसरा कर रहे हैं .... कितने रोड शो करेंगे ? उन्होंने कहा कि हम लैपटॉप और स्मार्ट फोन की बात करते हैं लेकिन भाजपा वाले कब्रिस्तान और श्मशान की बातें कह रहे हैं। स्मार्ट फोन इसलिए दे रहे हैं ताकि आम जनता सरकार से सीधे जुड जाए।
मोदी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा, मिर्जापुर में प्रधानमंत्री कह गये कि हर चीज में रेट चलता है। शिकायत में रेट, नौकरी में रेट, इसमें रेट, उसमें रेट ... हम कहते हैं कि एक चीज का रेट बता दीजिए जो आप कहेंगे, हम मान लेंगे। हम तो रेट जानना चाहते हैं लेकिन वो नहीं बता रहे हैं। उन्होंने मोदी और भाजपा से सावधान रहने की अपील दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को काम की बात करनी चाहिए लेकिन वह मन की बात करते हैं और उनके मन की बात कोई नहीं समझा है। हमने कहा कि काम की बात कीजिए तो पीछे भाग रहे हैं।
भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का वायदा करते हुए शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने मथुरा की तरह कई जगहों पर जमीन कब्जा की है। चाहे गरीब की हो, विधवा की या सरकार की हो, भाजपा की सरकार बनते ही भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे। किसी गरीब की जमीन कोई कब्जा नहीं कर पाएगा। उन्होंने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश प्रधानमंत्री मोदी से पूछते हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे जबकि मुख्यमंत्री होने के नाते प्रदेश के अच्छे दिन लाने की जिम्मेदारी उनकी थी। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। पहले आप (अखिलेश) तो ये बताओ कि पांच साल तक प्रदेश की जनता ने आपको शासन दिया तो उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन क्यों नहीं आये ?
शाह ने कहा कि अखिलेश कहते हैं कि काम बोलता है। कुछ काम तो हुआ है। सपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को हत्या के मामले में नंबर वन बना दिया। बलात्कार के मामले में प्रदेश को नंबर वन बना दिया। चोरी, लूट, अपहरण, डकैती और फिरौती के मामलों में उत्तर प्रदेश पूरे भारत में नंबर वन है। इसको काम कहते हैं क्या ? ये काम नहीं, आपका (अखिलेश) कारनामा बोलता है।
उन्होंने दावा किया कि 11 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद भाजपा सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के कारण उत्तर प्रदेश समस्याओं का दरिया बना हुआ है। प्रदेश का विकास मोदी और भाजपा ही कर सकते हैं। सपा और बसपा में गुंडों की मौजूदगी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों में दागी नेता हैं जबकि भाजपा में गुंडों की कोई जगह नहीं है। गुंडाराज से मुक्ति भाजपा ही दिला सकती है।
भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वायदे गिनाते हुए शाह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में उत्तर प्रदेश में गाय, बैल और भैंस के खून की नदियां बहीं। हम भी नदियां बहाना चाहते हैं लेकिन खून की नहीं बल्कि घी और दूध की नदियां बहाना चाहते हैं। इसीलिए हमने तय किया है जिस दिन भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, उसी दिन रात 12 बजे के पहले अध्यादेश लाकर राज्य के सारे कत्लखाने बंद कर दिये जाएंगे।