आगरा (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इस दौरान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगरा में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पीएसी मैदान में होगा। फिलहाल, मैदान में तैयारियां चल रही हैं। एसएसपी बबलू कुमार ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक नई दिल्ली से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगरा में मौजूद रहेंगे।
इस दौरान, टीडीआई मॉल के सामने ताजमहल के पूर्वी गेट पर मेट्रो परियोजना का ड्रिल मशीन के जरिये शिलान्यास किया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी) ने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं।