Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. राहुल के गढ़ में गरजे PM मोदी, कहा- अब अमेठी को मिलेगी नई पहचान, बनेंगी सबसे आधुनिक राइफलें

राहुल के गढ़ में गरजे PM मोदी, कहा- अब अमेठी को मिलेगी नई पहचान, बनेंगी सबसे आधुनिक राइफलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में आधुनिक कलाशिनकोव यूनिट का शुभारंभ किया और इसके साथ साथ 538 करोड़ की अन्य परियोजनाएं सौंपी। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में अटल जी के साथ मैं यहां जनसभा करने आया था उस समय भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 03, 2019 17:33 IST
pm modi
pm modi

अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में आधुनिक कलाशिनकोव यूनिट का शुभारंभ किया और इसके साथ साथ 538 करोड़ की अन्य परियोजनाएं सौंपी। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में अटल जी के साथ मैं यहां जनसभा करने आया था उस समय भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश हुई। अमेठी के उत्तम उदाहरण हमारे सबका साथ सबका विकास का। उन्होंने कहा, अमेठी में हल भले ही चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन यहां का दिल जीता।

अमेठी में क्या बोले पीएम मोदी-

- राफेल पर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं, कमीशन न मिलने की बौखलाहट साफ दिख रही है

- सुप्रीम कोर्ट से लेकर CAG तक सभी संस्थाओं ने मान लिया कि राफेल विमान को लेकर सरकार का फैसला एकदम सही है, लेकिन कमीशन न मिलने से बौखलाए ये लोग राफेल को लेकर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं
- हमारी सरकार ने बीते पांच सालों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बुलेट प्रूफ जैकेट सेना के लिए खरीदे जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में हमारी सेना बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए तरसती रही
- क्या ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए राइफलें न बनाने की वजह से हमारे जवानों के साथ अन्याय हुआ कि नहीं हुआ? क्या अमेठी के लोगों को रोजगार का वादा करके रोजगार न देना अन्याय है या नहीं है?
- यहां के सांसद ने अमेठी की फैक्ट्री में 1500 लोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सिर्फ 200 लोगों को रोजगार मिला और अब वह दुनिया में रोजगार पर भाषण देते घूम रहे हैं
- पिछले साढ़े 4 साल में अमेठी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार ने जितने कार्य किए हैं, आज उनको और विस्तार देने के लिए मैं आप लोगो के बीच आया हूं
- एक व्यक्ति हैं जो पूरी दुनिया में घूमकर सिर्फ मेड इन जैसलमेर, मेड इन इंदौर करते रहते हैं, लेकिन ये मोदी है और अब मेड इन अमेठी की AK203 राइफलें भारत के साथ-साथ दुनिया में भी अमेठी का नाम रौशन करेंगी
- अब अमेठी AK203 राइफलें बनाने के लिए जाना जाएगा। इसके लिए मैं भारत के मित्र व्लादिमीर पुतिन का आभार व्यक्त करता हूं
- 2014 में हम अमेठी में चुनाव जीतने में भले सफल नहीं हो पाए लेकिन आपका दिल जीतने में जरूर सफल रहे
- हमारे 'सबका साथ सबका विकास' मंत्र का सबसे उत्तम उदाहरण अमेठी है। जिन्होंने हमें वोट दिया वे भी हमारे हैं और जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया वे भी हमारे हैंः
- यहां के लोगों के साथ मेघ राजा ने भी आज हमारा स्वागत किया है

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement