वाराणसी: उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान में प्रमुख पार्टियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। शनिवार को जहां वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपार जनसमूह के बीच काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर का दर्शन किया, वहीं उनके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी काशी की गलियों में अपना दम दिखाया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रविवार को पीएम मोदी ने अपना दूसरा रोड शो किया। इससे पहले उन्होंने शनिवार को काशी विश्वनाथ और भैरव मंदिर में दर्शन के लिए जाते वक्त एक रोड शो किया था। हालांकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि शनिवार को रोड शो नहीं था, बल्कि पीएम मोदी काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर के दर्शन के लिए आए थे, और रास्ते में जनसैलाब उनके साथ जुड़ गया।
चौकाघाट पर पीएम मोदी का रोडशो।
रविवार को पीएम मोदी का रोड शो पांडेयपुर से शुरू होकर काशी विद्यापीठ तक गया। उनका यह रोड शो चौकाघाट, हुकुलगंज और मलदहिया होकर गुजरा। रोड शो के बाद पीएम मोदी काशी विद्यापीठ में एक जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का सातवें और अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होना है और इस नजरिए से पीएम का यह रोड शो काफी महत्वपूर्ण है।