नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 29 सितंबर को यानी की आज 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने इस बार 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर से बात करके, उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने त्योहारों पर बात की, सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की अपील की, और ई-सिगरेट के दुष्प्रभावों और इसपर लगे बैन की चर्चा की। आइए, आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम Mann Ki Baat से जुड़े खास अपडेट्स के बारे में: