वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की सरगर्मी काशी में खूब महसूस की जा रही है। शनिवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रोड शो किया, उसके बाद काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी के बाद यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोड शो किया। पीएम मोदी ने वाराणसी के टाउनहॉल में जनता को संबोधित किया। आइए, जानते हैं पीएम मोदी ने अपने भाषण में क्या कहा-
पीएम मोदी लाइव भाषण
- अखिलेश हिसाब देते ही नहीं, हमारा आग्रह है कि आप भारत सरकार से पैसा लो, लेकिन पहले लिए गए पैसे का हिसाब तो दो-मोदी
- खुले में शौच से मुक्ति के लिए 500 शहरों का नाम शामिल हो गया लेकिन यूपी का एक शहर भी इसमें शामिल नहीं-मोदी
- काशी की आत्मा को भी बनाए रखना है लेकिन इसका कायाकल्प भी करना है। विरासत भी हो और WiFi भी हो: पीएम मोदी
- काशी के 8,000 घर बिजली के लटकते तारों से मुक्ति पा चुके हैं: पीएम मोदी
- जो रोज झूठ बोलते थे, आज जब मंदिर जा रहे थे तभी बिजली चली गईः पीएम मोदी
- मुझे काशी के लोगों ने भी चुना था और वडोदरा के लोगों ने चुना था। मैंने काशी को कार्यक्षेत्र इसलिए बनाया कि इस इतिहास के सबसे पुराने नगर की शानो शौकत कैसे वापस आएः PM मोदी
- नरेंद्र मोदी भले ही प्रधानमंत्री हो लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता भी हैः PM मोदी
- आज मैं जब काल भैरव के दर्शन को जा रहा था तो खुली जीप में निकला और आपके दर्शन का अवसर मिलाः PM मोदी
- मैं लोगों से नहीं मिल पाया, इसके बावजूद काशी के लोगों ने मुझे प्यार दियाः PM मोदी
- मैं पहला इंसान ऐसा था जो यहां चुनाव लड़ रहा था और 2014 में चुनाव आयोग ने सभा नहीं करने दीः PM मोदी