वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान वाराणसी में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मौजूदा अखिलेश सरकार और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यूपी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति के प्रकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि लोग अच्छा काम करते हैं तो गायत्री मंत्र का जाप करते हैं लेकिन यहां की समाजवादी पार्टी की सरकार गायत्री प्रजापति मंत्र का जाप कर रही है। पीएम ने कहा कि रेप पीड़ित एक बेटी न्याय मांग रही है लेकिन मुख्यमंत्री गुनहगार का बचाव कर रहे हैं।
पीएम का भाषण लाइव
- यहां थाने समाजवादी पार्टी के दफ्तर बन गए हैं-मोदी
- जेल भी बाहुबलियों के लिए महल और मौज का केंद्र बन गया है-मोदी
- बीजेपी की सरकार बनते ही थाने को असली थाना बना देंगे-मोदी
- जेल में मौज कर रहे बाहुबलियों को भी ठीक से रहना सिखा देंगे-मोदी
- जमीन हड़पने वालों के खिलाफ सरकार ने कड़ा कानून बनाया-मोदी
- नोटबंदी करने पर सपा, कांग्रेस, बसपा वाले सब चिल्लाने लगे-मोदी
- बुआ जी को तकलीफ, भतीजे को भी तकलीफ और उनके यार को भी तकलीफ-मोदी
- जिनलोगों ने देश को लूटा अब वे लोग अब बचने वाले नहीं है-मोदी
- मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं खजाने के चौकीदार के तौर पर बैठा हूं-मोदी
- कालेधन के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी-मोदी
- देश को जिनलोगों ने लूटा है उन्हें अब लूटी हुई कमाई लौटानी पड़ेगी-मोदी
- समाजवादी पार्टी की सरकार गायत्री प्रजापति मंत्र बोलते हैं-मोदी
- एक बेटी न्याय मांग रही हैं और मुख्यमंत्री गुनहगार की रक्षा कर रहे हैं-मोदी
- किसी की भैंस खो जाए तो पूरा प्रशासन और पुलिस दौड़ पड़ती है-मोदी
- ऐसी सरकार को सजा देनी चाहिए-मोदी
- कानून-व्यवस्था ठीक नहीं रहेगी तो उद्योग-धंधे नहीं लगेंगे और युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा-मोदी
- 50 लाख लोग जो हकदार हैं उन्हें भारत सरकार पैसे देने को तैयार है लेकिन यूपी सरकार नामों की लिस्ट बनाने को तैयार नहीं हैं-मोदी
- सैफई में तो 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन और इलाकों में अंधेरा है-मोदी
- केंद्र से मिले पैसों को सही तरीके खर्च नहीं कर पा रहे हैं-मोदी
- अपने चहेतों के इलाकों में ही बिजली दी जाती है-मोदी
- शांति, एकता और सद्भावना ही देश के विकास की गारंटी है-मोदी
- मुझे यूपी के लोगों का सहयोग और विश्वास चाहिए-मोदी
- पिछले चरणों के चुनाव में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है-मोदी
- अब आप लोग भारी बहुमत देकर बोनस देने का काम कीजिए-मोदी
- इस चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा-मोदी
- बीजेपी सत्ता में आई तो छोटे किसानों का कर्ज माफ करेंगे-मोदी
- 13 मार्च को सारा हिंदुस्तान होली मनाएगा, रंग भर-भर के होली मनाएगा-मोदी
- होली के बाद नई सरकार शपथ ग्रहण लेगी-मोदी
- पहली मीटिंग में ही किसानों के कर्ज को माफ करने का फैसला लिया जाएगा-मोदी
- हम जो कहते हैं उसे समय सीमा में पूरा करके रहते हैं-मोदी
- वन रैंक वन पेंशन 40 साल से लागू नहीं हुआ था-मोदी
- पिछली सरकारें वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा कर रही थीं-मोदी
- देश के जवानों की वीरता पर सवाल उठाना ठीक नहीं-मोदी
- ऐसे लोग अब सत्ता में वापस नहीं आनेवाले हैं-मोदी