Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. PM Modi in Lucknow: सरकार के लिए स्मार्ट सिटी सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि एक मिशन है: PM मोदी

PM Modi in Lucknow: सरकार के लिए स्मार्ट सिटी सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि एक मिशन है: PM मोदी

पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सरकार के लिए ये स्मार्ट सिटी सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि एक मिशन है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 28, 2018 19:33 IST
PM Modi in Lucknow Live
PM Modi in Lucknow Live

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं। यहां पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि सरकार के लिए स्मार्ट सिटी सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि एक मिशन है। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी की इस यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। अधिकारियों के मुताबिक, इसमें देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल हुए हैं। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी मकान दिए जा रहे हैं, वो माताओं-बहनों के नाम पर दिए जा रहे हैं। PM मोदी ने कहा, 'इस योजना के तहत करीब 87 लाख मकानों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर या फिर साझेदारी में की गई है। आज जो मकान बन रहे हैं, उनमें शौचालय भी हैं, सौभाग्य योजना के तहत बिजली भी, उजाला के तहत LED बल्ब भी, यानि एक पूरा पैकेज मिल रहा है। इन घरों के लिए सरकार ब्याज में राहत तो दे ही रही है, पहले के मुकाबले अब घरों का एरिया भी बढ़ा दिया गया है।'

PM Modi addresses at 'Transforming Urban Landscape' in Lucknow:

  • सबका साथ, सबका विकास और टीम इंडिया की भावना न्यू इंडिया के संकल्प को सिद्ध करने वाली है: लखनऊ में PM मोदी
  • ये कतारें भी तो करप्शन की जड़ थीं। सेवाएं ऑनलाइन होने से लोगों को सहूलियत हुई: PM मोदी
  • आज आप अनुभव कर सकते हैं कि किस प्रकार सेवाएं ऑनलाइन हुई हैं, जिसके कारण अब सामान्य जन को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ता: PM मोदी
  • अब लखनऊ और गाजियाबाद में भी बहुत जल्द यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है: PM मोदी
  • पुणे, हैदराबाद और इंदौर ने म्यूनिसिपल बॉन्ड्स के माध्यम से लगभग 550 करोड़ जुटाए हैं: PM मोदी
  • मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि ना सिर्फ यहां नई व्यवस्थाओं का निर्माण हो रहा है, बल्कि फंडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है: PM मोदी
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMAY स्कीमों के सफल क्रियान्वयन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की।
  • मुझे गर्व है कि मैं गरीब माता का बेटा हूं। गरीबी ने मुझे हिम्मत और ईमानदारी दी: लखनऊ में PM मोदी
  • इन घरों के लिए सरकार ब्याज में राहत तो दे ही रही है, पहले के मुकाबले अब घरों का एरिया भी बढ़ा दिया गया है: PM मोदी
  • ​आज जो मकान बन रहे हैं, उनमें शौचालय भी हैं, सौभाग्य योजना के तहत बिजली भी, उजाला के तहत LED बल्ब भी, यानि एक पूरा पैकेज मिल रहा है: PM मोदी
  • इस योजना के तहत करीब 87 लाख मकानों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर या फिर साझेदारी में की गई है: PM मोदी
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी मकान दिए जा रहे हैं, वो माताओं-बहनों के नाम पर दिए जा रहे हैं: PM मोदी
  • सरकार के लिए ये स्मार्ट सिटी सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि एक मिशन है: PM मोदी 
  • अटल जी की यही बात आज के हमारे AMRUT यानि Atal Mission For Rejuvenation And Urban Transformation और Smart City मिशन के लिए हमारी प्रेरणा है: PM मोदी
  • अटल जी कहा करते थे कि बिना पुराने को संवारे, नया भी नहीं संवरेगा। ये बात उन्होंने पुराने और नए लखनऊ के संदर्भ में कही थी: PM मोदी
  • लखनऊ शहर देश के शहरी जीवन को नई दिशा देने वाले महापुरुष की कर्मभूमि रहा है। हमारे प्रेरणास्रोत और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का ये लंबे समय तक संसदीय क्षेत्र रहा है: PM मोदी
  • शहर के गरीब बेघर को पक्का घर देने का अभियान हो, 100 स्मार्टसिटी का काम हो या फिर 500 अमृत सिटी हो, करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद और अधिक मजबूत हुआ है: PM मोदी
  • कुछ भाई-बहनों और बेटियों को उनके अपने मकान की चाबियां सौंपी गईं। चाबियां मिलने पर जो चमक उनके चेहरे पर थीं, उज्जवल भविष्य का जो आत्मविश्वास उनकी आंखों से झलक रहा था, वह हम सभी के लिए बड़ी प्रेरणा है: पीएम मोदी
  • जिन शहरों को पुरस्कार मिले हैं, उन शहरों के हर नागरिक को और जिनको अपना घर मिला है, उन सभी परिवारजनों को मेरी तरफ से बधाई और शुभकामनाएं: PM मोदी
  • ​यूपी का सांसद होने के नाते यहां हूं, आप सभी का स्वागत है: पीएम मोदी
  • ​लखनऊ में सरकार की शहरी विकास से संबंधित शुरू की गई तीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की तीसरी वर्षगांठ कार्यक्रम में बोल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • 2 अक्टूबर 2018 से डिस्पोजेबल प्लास्टिक को भी पूर्णतः बंद करने के लिए हमने तैयारी की है: योगी आदित्यनाथ
  • हमारी सरकार शहरी विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित है इसीलिए इन योजनाओं के साथ-साथ अन्य योजनाओं को भी आगे बढ़ाते हुए शहरी क्षेत्र 5.5 लाख शौचालय बनाए है: योगी आदित्यनाथ
  • देश के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। पहले लोग उत्तर प्रदेश में इस योजना पर विफल थे। प्लास्टिक पूरी दुनिया के लिए बड़ी समस्या है: योगी आदित्यनाथ
  • हम कोशिश कर रहे हैं कि 2 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त कर सकें, हम प्लास्टिक के बेहतर विकल्प पर काम कर रहे हैं: योगी आदित्यनाथ
  • मुझे यह बताने में कोई संकोच नहीं है कि हमने 16 महीने में कई योजनाओं पर काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में प्रमुख रूप से काम किया है: योगी आदित्यनाथ
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश ने बड़ी तरक्की की है: राजनाथ सिंह
  • प्रधानमंत्री से जिन महिलाओं ने मुलाकात की उन को देखकर, उनसे मिलकर ही विकास का आंकलन किया जा सकता है: राजनाथ सिंह
  • आज जो लोग चीजों को समझ रहे हैं वे यह जानते हैं कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना भी पूरी होगी: राजनाथ सिंह
  • आज हम स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना की तीसरी वर्षगांठ मना रहे हैं। यह विकास के वर्षगांठ है: राजनाथ सिंह
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

  • 29 तारीख को प्रधानमंत्री 60 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
  • ​उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के 6 महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई को एक भूमि पूजन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
  • लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। राज्यपाल राम नाईक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत।

  • 'ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' आयोजन सरकार द्वारा शहरी विकास से संबंधित शुरू की गई तीन महत्वपूर्ण योजनाओं के 3 साल पूरे होने के रूप में रखा गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप' के आयोजन में शामिल होंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान वह कई बड़े प्रॉजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement