Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. PM Modi in Lucknow: गलत करने वाले उद्योगपति देश छोड़कर भागेंगे या जेल में जिंदगी गुजारेंगे: PM मोदी

PM Modi in Lucknow: गलत करने वाले उद्योगपति देश छोड़कर भागेंगे या जेल में जिंदगी गुजारेंगे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 29, 2018 14:10 IST
PM Narendra Modi with UP CM Yogi Adityanath- India TV Hindi
PM Narendra Modi with UP CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए उनके इस दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।

शनिवार को उन्होंने केंद्र सरकार की 3 प्रमुख योजनाओं- अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और स्मार्ट सिटी परियोजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि आम जनता के जीवन में बदलाव देखना जीवन को संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात की। जानें, पीएम मोदी ने आज क्या-क्या कहा:

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते रहे हैं कि वो ऐसा भारत देखना चाहते हैं जो समृद्ध हो, सक्षम हो और संवेदनशील हो। जहां गांव और शहरों के बीच खाई ना हो। जहां केंद्र और राज्य में, श्रम और पूंजी में, प्रशासन और नागरिक में गैप ना हो: PM मोदी
  • बिजली के क्षेत्र में जो भी सुधार किए गए हैं, उनसे देश और देश के सामान्य जन के हज़ारों करोड़ रुपयों की बचत हुई है। उदय योजना ने डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को नई लाइफलाइन दी है। एलईडी बल्ब लगाए गए उससे 3 वर्षों के दौरान बिजली के बिल में करीब 50,000 करोड़ की बचत हुई है: पीएम मोदी
  • सरकार हॉलिस्टिक विजन, इन्कलूसिव ऐक्शन के अप्रोच पर काम कर रही है। यहां मौजूद आप सभी को और तमाम निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अभी तो ये शुरुआत है। आप राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण इकाई हैं और आपके संकल्प, देश के करोड़ों नौजवानों को सपनों से भी जुड़े हुए हैं: पीएम मोदी
  • आज देश दुनिया के लिए मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनता जा रहा है। इस मैन्युफैक्चरिंग रिवॉल्यूशन की अगुवाई उत्तर प्रदेश कर रहा है। यूपी में 50 से अधिक मोबाइल फोन बनाने वाली फैक्ट्रियां काम कर रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की भी शुरुआत यहां हो चुकी है: लखनऊ में पीएम मोदी
  • हम एक ऐसी व्यवस्था खड़ी करना चाहते हैं जहां किसी प्रकार के भेदभाव की गुंजाइश ना हो, प्रक्रियाओं में गति भी दिखे और संवेदनशीलता भी, ना अपना, ना पराया, ना छोटा, ना बड़ा, सबके साथ समान व्यवहार। यानि कुल मिलाकर सबका साथ, सबका विकास: पीएम मोदी
  • ये प्रोजेक्ट्स डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को नया आयाम देने की दिशा में बहुत बड़े कदम सिद्ध होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने के लिए फाईबर बिछाना हो या फिर IT सेंटर स्थापित करना। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी के विकास को नई गति, नई दिशा देने वाला है: पीएम मोदी
  • आज का यह आयोजन उत्तर प्रदेश पर बढ़ते भरोसे, उत्साह व विकास का प्रतीक है। मुझे उम्मीद है कि जिस स्पीड से आप आगे बढ़ रहे हैं, उससे एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा: पीएम मोदी
  • मैंने यूपी की 22 करोड़ जनता को वचन दिया था कि उनके प्यार को ब्याज़ समेत लौटाऊंगा। यहां जो परियोजनाएं शुरू हो रही हैं वे उसी वचनबद्धता का हिस्सा हैं। ये प्रोजेक्ट्स उत्तर प्रदेश में आर्थिक और औद्योगिक असंतुलन को दूर करने में भी सहायक होंगे: PM मोदी
  • ​देश के उद्योगपतियों की देश को बनाने में अहम् भूमिका रहती है। क्या हम उन्हें अपमानित करेंगे? चोर, लूटेरे कहेंगे? हां जो गलत काम करेगा उसको या तो देश छोड़कर भागना होगा या जेल में जिंदगी गुजारनी होगी​। लेकिन ये भी पहले नहीं होता था, क्योंकि पर्दे के पीछे सबकुछ होता था​: लखनऊ में पीएम मोदी
  • ​हिन्दुस्तान को बनाने में बैंक, किसान, सरकार के मुलाजिम, मजदूर की मेहनत काम करती है, वैसे ही उद्योगपतियों की भी देश को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है: पीएम मोदी
  • ​जब नीयत साफ हो, इरादे नेक हों तो परिणाम दिखता है। महात्मा गांधी का जीवन इतना पवित्र था लेकिन उनको बिड़ला जी के साथ रहने में कभी दिक्कत नहीं हुई है, क्योंकि उनकी नीयत साफ थी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • नीयत साफ हो तो किसी भी उद्योगपति से मिलने में कोई हर्ज नहीं है। कुछ लोग पर्दे के पीछे मिलते हैं और सामने फोटो खिंचाने से डरते हैं: पीएम मोदी
  • ​हम उद्योग से नहीं डरते, उद्योगपतियों से नहीं डरते। जब नीयत साफ हो तो किसी के साथ खड़े होने में डर नहीं लगता: लखनऊ में पीएम मोदी
  • ​मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया है। संतुलित विकास हो उत्तर प्रदेश का, इस पर मुख्यमंत्री जी ने ध्यान दिया है: लखनऊ में पीएम मोदी
  • ​मुझे खुशी है कि योगी जी के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों से संवाद बनाए रखा और इंटेंट को इन्वेस्टमेंट में बदलने के लिए माहौल तैयार किया। ऑनलाइन MoU ट्रैकर हो या क्लीयरेंस के लिए निवेश मित्र जैसा डिजिटल प्लेटफॉर्म, ये यूपी में बिजनेस के लिए बने अनुकूल वातावरण को दर्शाता है: PM मोदी
  • कुछ लोग इसे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कह रहे हैं, लेकिन मैं इसे रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कहूंगा। इतने कम समय में जिस प्रकार प्रक्रियाओं को तेजी से आगे बढ़ाया गया है, पुराने तौर तरीकों को बदला गया है, ऐसा उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिलता था: पीएम मोदी
  • यूपी में 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं है। यह एक बड़ी उपलब्थि है: नरेंद्र मोदी
  • पांच महीने में ये दूसरी बार है जब उद्योग जगत से जुड़े साथियों के साथ मैं यहां लखनऊ में मिल रहा हूं। इससे पहले फरवरी में यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी आप आए थे। मुझे प्रसन्नता है कि उस संकल्प को ज़मीन पर उतारने की कड़ी में आज बड़ा कदम उठ रहा है: PM मोदी
  • जमीन मिली क्योंकि पटवारी ने रोका नहीं होगा। देश या तो प्रधानमंत्री चला सकता है या पटवारी चला सकता है: नरेंद्र मोदी
  • ​60 हजार करोड़ रुपये कम नहीं होते। मैं यहां के अफसरों को भी इस कार्य के लिए बधाई देता हूं: पीएम मोदी
  • मैं किसानों का भी शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने परियोजनाओं के लिए अपनी जमीनें दी। पटवारी जैसे मुलाजिम का भी इसमें अहम रोल है: पीएम मोदी
  • ​मैं लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहा हूं। औद्योगिक गतिविधि से जुड़े राज्य से आया हूं। 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश कम नहीं होता। आपको अंदाजा नहीं है कि आपने अकल्पनीय कार्य किया है: पीएम मोदी
  • पता नहीं सतीश महाना जी संकोच से क्यों बोल रहे थे 60,000 करोड़ रुपये। 60 हजार करोड़ रुपये कम नहीं होता है: यूपी में निवेश पर पीएम मोदी
  • देश के बड़े हिस्से में बारिश भी हो रही है। मौसम की मेहरबानी खेती, अर्थव्यवस्था के लिए उम्मीदों से भरी हुई है लेकिन देश के कुछ हिस्सों में लोगों को तकलीफ भी हो रही है। सरकार ने नजर रखी है और राज्य सरकारों से मिलकर मदद पहुंचाई जा रही है: लखनऊ में PM मोदी
  • लखनऊ में पीएम मोदी ने नींव की ईंट रखकर 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
  • जनवरी 2019 में प्रयागराज की धरती पर लगने वाले कुम्भ में आप सभी को आमंत्रित करता हूं। प्राचीन नगरी में 15वां NRI सम्मेलन होगा। हम सभी प्रवासी भारतियों को इसके लिए आमंत्रित करते हैं: योगी आदित्यनाथ
  • औद्योगिक क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बल के साथ प्रशिक्षित अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया है: योगी आदित्यनाथ
  • 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश का 51 प्रतिशत पश्चिमांचल में, 27 प्रतिशत मध्यांचल व बुंदेखलखंड में और 22 प्रतिशत पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है: योगी आदित्यनाथ
  • योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, कहा- 'पूर्वांचल एक्सप्रेस के बाद बुंदेलखंड में भी एक्सप्रेस वे की शुरुआत कर रहे हैं। इससे निवेश का मार्ग प्रशस्त होगा।'
  • प्रदेश में क्षेत्र विशेष के भीतर ही उद्योग लगते थे। इसको दूर करने का प्रयास किया गया है। आभारी हूं निवेशकों का जिन्होंने प्रदेश के हर क्षेत्र में निवेश किया: योगी आदित्यनाथ
  • उत्तर प्रदेश ने देश के विभिन्न राज्यों में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में श्रेष्ठ पांच राज्यों में जगह बनाने में सफलता प्राप्त की है: योगी आदित्यनाथ
  • 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं पाइप लाइन में हैं। इन परियोजनाओं को भी जल्द ही जमीन पर उतारने का काम करेंगे: योगी आदित्यनाथ
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था। 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए थे: योगी आदित्यनाथ
  • उत्तर प्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण घटना है। इस अवसर पर हमारे लिए महत्वपूर्ण बात ये है कि सिर्फ 5 महीनों में 60 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर है: योगी आदित्यनाथ
  • इंवेस्टर्स मीट की सिलसिला वर्तमान पीएम और पूर्व गुजरात के सीएम ने ही शुरू किया था: राजनाथ सिंह
  • ​यह बात कल्पना से परे है कि छह महीने पहले इन्वेस्टर्स समिट हुई और आज 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतर रही हैं: राजनाथ सिंह
  • इस काम के लिए योगी आदित्यनाथ बधाई का पात्र हैं। मैं भी उत्तर प्रदेश का सीएम रहा हूं लेकिन मैं खुद भी इसकी परिकल्पना नहीं कर सकता था: राजनाथ सिंह
  • ​योगी आदित्यनाथ जी ने करिश्माई काम किया है। उत्तर प्रदेश को अट्रेक्टिव डेस्टिनेशन बनाने का काम योगी जी ने किया है: राजनाथ सिंह
  • कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं। 
  • अब कार्यक्रम में अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी बोल रहे हैं।
  • इस समय आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।
  • प्रदेश में पहली बार एक साथ 60 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का आगाज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लखनऊ में किया जा रहा है: डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश
  • शनिवार को लखनऊ में PM मोदी ने 3,897 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement