आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने पहले जाकर आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया। पीएम इसके बाद काशी पहुंचे और वहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने यहां पहुंचकर काशी के विकास पर अपनी बात रखी। पीेएम ने काशी स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की बात कही साथ यहां करीब 1 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम ने आजमगढ़ में करीब 341 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। ये एक्सप्रेसवे से लखनऊ सहित बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को लोगों को फायदा पहुंचेएगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर एक जनसभा को भी संबोधित किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम ने अपने भाषम में अपने सरकार के चार सालों के कामकाज को गिनाते हुए कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। पीएम इस समय काशी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
Live Updates:
- ये जो भी काम आज हो रहा है वो बनारस को स्मार्ट सिटी में बदलने वाला है: पीएम
- काशी की महानता, उसकी ऐतिहासिकता को बनाए रखने के लिए आप जो कर रहे हैं, वो अतुलनीय है लेकिन हमें चार वर्ष पहले का वो समय भी नहीं भूलना चाहिए, जब वाराणसी की व्यवस्थाएं संकट में थीं: पीएम
- आस्था और सांस्कृतिक महत्व के जितने भी स्थान काशी में हैं, उनको जोड़ने वाली दो दर्जन सड़कों को या तो सुधारा गया है या फिर नए सिरे से निर्माण किया गया है: पीएम
- जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तबसे काशी के विकास की गति तेज हो गई है: पीएम
- मैं हिमा दास को बधाई और शुभकामनाएं देता हू्ं। आप सबसे भी मैं आग्रह करता हूं कि असम की हिमा का गौरवगान कीजिए: पीएम
- सबसे पहले देश का गौरव बढ़ाने वाली बेटी का गौरवगान करना चाहता हूं। आप सबने देखा होगा कि असम के नौगांव जिले के एक गांव की बेटी हिमा दास ने कमाल कर दिया: पीएम
- बीएचयू ने एम्स के साथ किया समझौत: PM
- काशी में विश्व स्तर का हेल्थ इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा : PM
- सभास्थल के पास ही पेरिशेबल कार्गो केंद्र है जो अब बनकर तैयार है इसका शिलान्यास भी मेरे द्वारा किया गया था और लोकार्पण का सौभाग्य भी मुझे मिला है ये कार्गो सेंटर यहां के किसानों के लिए बड़ा वरदान साबित होने वाला है अब फल-सब्जियों के सड़ने-गलने से नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा: PM
- न्यू इंडिया के लिए एक नए बनारस का निर्माण हो रहा है, जिसकी आत्मा तो पुरातन ही होगी लेकिन काया नवीनतम। जिसमें आध्यात्म भी होगा और आधुनिकता भी। जहां के कण-कण में संस्कृति और संस्कार होंगे लेकिन व्यवस्थाएं स्मार्ट होगी। बदलते हुए बनारस की ये तस्वीर अब चौतरफा दिखने लगी है: PM
- पिछली सरकारों ने काशी के विकास में बाधा डाली: PM
- इन दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है। एक तरफ जहां केंद्र सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है, वहीं ये दल मिलकर महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहनों-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं: PM
- अपने स्वार्थ के लिए ये मिलकर अब आपके विकास को रोकना चाहते हैं, आपको सशक्त होने से रोकना चाहते हैं। उन्हें पता है कि अगर गरीब, किसान, दलित, पिछड़े सशक्त हो गए, तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी: PM
- स्वार्थ में डूबे नेताओं से बचकर रहने की जरूरत है-PM
- खरीफ की फसलों पर एमएसपी बढाया-PM
- राहुल बताएं क्या कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों की पार्टी है- PM
- वो चाहते हैं तीन तलाक होता रहे- PM
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी- PM
- तीन तलाक पर सभी पार्टियों की पोल खुली-PM
- हलाला और तीन तलाक से परेशान महिलाओं से मिलकर आइये-PM
- नामदार ने कहा कांग्रेस सिर्फ मुसलमानों की पार्टी है- Pm
- कुछ दलों ने अपना नहीं सिर्फ परिवार का भला किया- PM
- जो कभी एक दूसरे को देखना नहीं चाहते थे लेकिन आज एक साथ, अपने स्वार्थ के लिए ये जितने जमानत पर हैं मिलकर के सभी परिवारवादी पार्टियां आपके विकास को रोकने पर तुले हुए हैं- PM
- 1 लाख पंचायत आप्टिकल फाइबर से जुड़ चुकी हैं- PM
- डेढ़ करोड़ से ज्यादा वेलनेस सेंटर बन रहे हैं-PM
- गरीबों के लिए 1 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए-PM
- उत्तर प्रदेश में सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि वॉटरवे और एयरवे पर भी तेजी से काम चल रहा है। गंगा जी में बनारस से हल्दिया तक चलने वाले जहाज इस पूरे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को और आगे ले जाएंगे।उत्तर प्रदेश के 12 एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत विकसित किए जा रहे हैं: PM
- इसके अलावा एक और चीज बढ़ेगी और वो है पर्यटन. इस क्षेत्र में जो हमारे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थान हैं, भगवान राम से जुड़े, हमारे ऋषि मुनियों से जुड़े, उनका अब अधिक प्रचार-प्रसार हो पाएगा। इससे यहां के युवाओं को अपने पारंपरिक कामकाज के साथ-साथ रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे: PM
- अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगाकर, @myogiadityanath जी ने बड़े से बड़ा निवेश लाने और छोटे से छोटे उद्यमी के लिए व्यापार को सुलभ बनाने का काम किया है: पीएम
- भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में विकास का उत्तम वातावरण बनाने का प्रयास किया है: पीएम
- योगी सरकार किसान, नौजवान, महिलाएं पीड़ित, वंचित और शोषित सभी की सेवा में जुटी हुई है: पीएम
- पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर Rs 23,000 करोड़ से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। लखनऊ से लेकर गाजीपुर के रास्ते में जितने भी शहर-कस्बे और गांव आएंगे, वहां की तस्वीर बदलने जा रही है: पीएम
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश की आशाओं और आकाक्षाओं को नई बुलंदियां देने वाला है: पीएम
- पूर्वी भारत में अब विकास की एक नई गंगा बहेगी। यह गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तौर पर आपको मिलने जा रही है: आजमगढ़ में PM मोदी
- मैं इस धरती को प्रणाम करता हूं: आजमगढ़ में PM मोदी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपूरी में अपना भाषण शुरू किया।
- उत्तर प्रदेश: पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया।