Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, वायरस की वजह से मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, वायरस की वजह से मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डॉक्टरों से बात करते हुए बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 21, 2021 12:24 IST
डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, वायरस की वजह से मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजल- India TV Hindi
Image Source : PTI डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, वायरस की वजह से मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डॉक्टरों से बात करते हुए बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वे वाराणसी के डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स को संबोधित कर रहे थे।  प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है, इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है। मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहना भी पड़ रहा है। इन सबसे हमारे हेल्थ सिस्टम पर एक साथ बहुत बड़ा दबाव पैदा हो गया है। 

उन्होंने कहा कि बनारस तो वैसे भी सिर्फ काशी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है। बिहार के भी कुछ हिस्से को लोग काशी पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पर इतना दबाव बहुत बड़ी चुनौती बनकर आया। पिछले 7 सालों से यहां के हेल्थ सिस्टम को लेकर जो काम हुआ है, उसने हमारा बहुत साथ दिया है। फिर भी यह आसाधारण परिस्थिति रही, हमारे डॉक्टर, हेल्थ वर्कर के इतने बड़े परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है। आप सभी ने एक एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए दिन रात काम किया, खुद की तकलीफ और आराम से ऊपर उठकर जी जान से जुटे रहे काम करते रहे। आपकी इस तपस्या से बनारस ने जिस तरह इतने कम समय में खुद को संभाला है, आज पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा-'ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ाने के लिए प्लांट शुरू किए गए, कई नए प्लांट लगाए गए, बनारस समेत पूर्वांचल में नए वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर की व्यवस्था की गई। बनारस ने जिस गति से इतने कम समय में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की संख्या कई गुना बढ़ाई है, जिस तरह से इतनी जल्दी पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल को सक्रिय किया है, यह भी अपने आप में एक उदाहरण है। आधुनिक तकनीक वाली नई मशीन आने से यहां टेस्ट की संख्या बढ़ी है। मुझे बताया गया है कि बनारस का इंटीग्रेटिड कोविड कमांड सेंटर भी बहुत व्यवस्थित तरीके से काम कर रहा है। आपने जिस तरह से टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया, व्यवस्था को आम लोगों के लिए सुलभ बनाया वह अनुकरणीय है।'

उन्होंने कहा-' 2014 में आप लोगों ने मुझे जब सांसद चुनकर भेजा और जब मैं आपका धन्यवाद प्रस्ताव करने के लिए आया था, आपने मुझपर इतनी प्रेम वर्षा की, लेकिन मैने पहले दिन कुछ देने के बजाय काशी वालों से मांगा, मैने आपसे काशी को स्वच्छ करने का वादा मांगा था। आपने स्वच्छता को लेकर जो पहल की उसका आज लाभ हमें मिला। आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त उपचार की जो सुविधा की गई वह इसमें लाभप्रद रही है। जनधन खाते, फिट इंडिया अभियान, योग, इन सभी का लाभ मिला।'

पीएम ने कहा-' महादेव की कृपा से  बनारस आध्यात्मिक क्षमताओं से भरपूर शहर है, चाहे कोरोना की पहली लहर रही हो या दूसरी, यहां के लोगों ने धैर्य और सेवा का अदभुत परिचय दिया है। मेरी काशी के लोग, यहां के सामाजिक संगठन, मरीजों की, गरीबों की और बुजुर्गों की लगातार एक परिवार के सदस्य की तरह सेवा कर रहे हैं। किसी परिवार को खाने की चिंता न करनी पड़े, किसी गरीब को दवाओं की चिंता न करनी पड़े, काशी ने इसके लिए खुद को समर्पित कर दिया है। कई व्यापारियों ने तो खुद आगे आकर अपनी दुकानें बंद की ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इन सभी व्यापारी भाइयों ने अपने आर्थिक नुकसान की चिंता नहीं की बल्कि सेवा में लग गए।' 

उन्होंने कहा-' मां अन्नपूर्णा की नगरी काशी का यह सहज स्वभाव सेवा ही है, आपके तप से और हम सबके साझा प्रयासों से महामारी के इस हमले को आपने काफी हदतक संभाला है। लेकिन अभी संतोष का समय नहीं है। हमें अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है, अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण क्षेत्रों पर भी बहुत ध्यान देना है। अब हमारा मंत्र यही होगा- जहां बीमार, वहीं उपचार।'

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement