नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगरा में 2, 980 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि आपर गंगा कैनाल से आगरा में पानी की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने आगरा के लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगरा को स्मार्ट सिटी बनाने का काम तेज गति से जारी है। वहीं उन्होंने यमुना की सफाई पर भी जोर दिया और कहा कि नमामि गंगा योजना के तहत सिर्फ गंगा की ही सफाई नहीं होगी, गंगा के बाद यमुना की सफाई भी हमारा लक्ष्य है।
- ये लोग चौकीदार से परेशान हैं, इन्हें लगता था कि मोदी भी अन्य राजनेताओं की तरह हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो परेशान हैं-पीएम मोदी
- मिशेल मामा जैसे राजदार को जब पकड़कर विदेश से यहां लाए तो कांग्रेस ने तुरंत मदद के लिए एक वकील नियुक्त कर दिया-पीएम मोदी
- ये स्थिति मोदी के कारण नहीं बल्कि आपके भरोसे के कारण ये संभव हुआ-पीएम मोदी
- ये जो भी कर लें जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगी, इन लोगों से अपना हिसाब लेगी-पीएम मोदी
- एक महिला रक्षामंत्री का अपमान करने पर तुले हैं, जिसकी कीमत इन गैर जिम्मेदार नेताओं को चुकानी पड़ेगी-पीएम
- जब जांच एजेंसियां इनसे हिसाब मांग रही हैं तो ये चौकीदार को हटाने के लिए हाथ मिला रहे हैं-पीएम मोदी
- एकदूसरे से आंख नहीं मिलानेवाले भी एकदूसरे से हाथ मिला रहे हैं, ऐसा इसलिए हो रहा है कि पूरी ईमानदारी के साथ चौकीदार जाग रहा है-पीएम मोदी
- यूपी में तो लोग रेत, बालू भी खा गए-पीएम मोदी
- उन ताकतों से सावधान रहना है जो लोग झूठ फैलाने और भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं-पीएम मोदी
- कुछ लोग चौकीदार को दूर से देखकर ऐसे घबरा जाते हैं-पीएम मोदी
- चौकीदार गया तो सब लूटपाट करके चले जाएंगे-पीएम मोदी
- जबतक चौकीदार है तबतक वो लूटपाट नहीं होने देगा-पीएम मोदी
- कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव से पहले क्यों ये बिल लाया.. अगर तीन महीने पहले लाता तो लोग कहते एमपी, राजस्थान चुनाव को देखते हुए बिल लाया गया.. इसलिए मैं कहता हूं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होना चाहिए-पीएम मोदी
- एससी-एसटी, ओबीसी का हक छीने बिना मैंने आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया-पीएम मोदी
- जनरल कैटेगरी के गरीब परिवारों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रवाधन किया गया है-पीएम मोदी
- पहले के टैक्स छुपे हुए होते थे और वो ज्यादा था, उन सबको खत्म करके 18 फीसदी से नीचे लाया गया-पीएम मोदी
- कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि जीएसटी एक नया टैक्स आ गया है-पीएम मोदी
- नियम कायदे आसान होते हैं तो व्यापार करना आसान होता है-पीएम मोदी
- छोटे उद्योगों को लोन लेने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए एक करोड़ तक के लोन शीघ्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है-पीएम मोदी
- आगरा की पानी की समस्या दूर करेंगे-पीएम मोदी
- आयुष्मान योजना से पीड़ित लोगों को मदद, 7 लाख गरीबों का इलाज-पीएम मोदी
- आगरा में पर्यटन का 70 साल का रिकॉर्ड टूटेगा-पीएम मोदी
- आगरा की निगरानी 1200 सीसीटीवी कैमरे से होगी-पीएम मोदी
- 300 करोड़ की लागत से आगरा में कमांड सेंटर बनेगा-पीएम मोदी
- आगरा के ऐतिहासिक धरोहरों की चमक बढ़ेगी-पीएम मोदी