झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 125 किलोग्राम का एक साबुन देने गुजरात से लखनऊ आ रहे 40 लोगों को यहां रोक लिया गया और उन्हें आज सुबह साबरमती एक्सप्रेस से वापस अहमदाबाद रवाना कर दिया गया।
अहमदाबाद की डॉ. अंबेडकर विचार समिति और नव सृजन समिति संस्थाओं के सदस्य यह साबुन लेकर लखनऊ आ रहे थे लेकिन कल रात इन्हें झांसी में हिरासत में ले लिया गया था।
शहर के मजिस्ट्रेट सीपी मिश्रा ने बताया कि संस्था के यह सदस्य लखनऊ जाना चाहते थे लेकिन शांति भंग होने की आशंका के कारण कल रात इन्हें रेलवे स्टेशन पर ही रोक लिया गया और आज सुबह साबरमती एक्सप्रेस से इन्हें वापस अहमदाबाद रवाना कर दिया गया।
संस्था के कार्यकर्ता मीडिया में छपी उन खबरों से आहत थे जिनमें कहा गया था कि कुशीनगर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दलित बस्तियों में आने से पहले वहां रहने वाले दलितों को साबुन और शैम्पू बांटे थे।
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के अध्यक्ष एस आर दारापुरी ने यहां लखनऊ में बताया कि गुजरात के दलित समाजिक कार्यकर्ता यहां दलित उत्पीडन पर आयोजित एक संगोष्ठी में हिस्सा लेने आ रहे थे और वह 125 किलो का साबुन मुख्यमंत्री को देना चाहते थे लेकिन उन्हें झांसी में ही रोक लिया गया और वापस भेज दिया गया।