अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। भूमि पूजन के लिए पंडाल पूरी तरह से तैयार है। हम आपके लिए पंडाल की तस्वीरें लाए हैं। तस्वीरों में दिख रहे पंडाल के अंदर ही राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होगा और यहीं पर पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखेंगे। पंडाल के अंदर भूमि पूजन स्थल के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए पंडाल में कुर्सियां रखी गई हैं, देखिए तस्वीरें-
यह कार्यक्रम पांच अगस्त को होना है। इसके लिए पूरी अयोध्या नगरी को सजाया गया है। अयोध्या में घरों को एक रंग से पेंट किया गया है, दीवारों पर भगवान राम के जीवन से जुड़े चित्र पेंट किए गए हैं। अयोध्या के साकेत महाविधालय से लेकर नयाघाट तक करीब 250 पेंटिंग बनाई गई हैं। अयोध्या की दीवारों पर भक्तों को भगवान के बाल रूप से लेकर राजा रूप तक के दर्शन होंगे। पेंटिंग बनाने का काम 3 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।