नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मथुरा में लड़कियों को एक तुगलकी फरमान सुनाया गया है। यह तुगलकी फरमान गोवर्धन के गांव मडौरा में हुई पंचायत में सुनाया गया है। फरमान में कहा गया है कि अगर कोई भी लड़की सड़क पर फोन से बात करती हुई मिलेगी तो उसे 21 हजार रूपये जुर्माना देना होगा। (जब टिफिन लेकर कैबिनेट की बैठक में पहुंचे सभी मंत्री तो मुख्यमंत्री ने....)
पंचायत के फरमान के मुताबिक लड़कियां मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ घरों में ही करें। इसके अलावा पंचायत ने गोहत्या, शराब बिक्री और जुआ खेलने पर भी जुर्माना ठोकने की घोषणा की है। ग्राम प्रधान उस्मान ने कहा कि गांव से बुराइयों को समाप्त करने के लिए कुछ ठोस फैसले लिए गए हैं।
प्रधान ने कहा कि गोकशी करते यदि कोई पकड़ा जाएगा तो उससे दो लाख का जुर्माना वसूला जाएगा। गांव वालों से कहा गया कि वह अपनी लड़कियों को हिदायत दें कि वह घर में ही रहकर किसी से फोन पर बात करें।
पंचायत में एलान किया गया कि गोहत्या करते पकड़े जाने पर दो लाख जुर्माना लगेगा। जुआ खेलने पर एक लाख जुर्माना वसूला जाएगा। यहां तक कि अगर किसी दुकान पर ताश की गड्डी मिली तो 51 सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। शराब बेचने पर एक लाख ग्यारह हजार और शराब पीने पर 21 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। पंचों का कहना है कि गांव में तमाम लोग ऐसे हैं जो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं।
इस बारे में जब एसपी ग्रामीण अरुण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए मोबाइल पर पाबंदी की बात अगर सही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की महिला राजनेता जो अपने ग्लैमरस लुक के लिये भी हैं मशहूर
भाजपा के पूर्व मंत्री की बेटी ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, 12 लाख हैं चाहने वाले