Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में 1642 ट्रेनों के जरिए आये 22.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार

यूपी में 1642 ट्रेनों के जरिए आये 22.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार

उत्तर प्रदेश में 1642 ट्रेनों के जरिए अब तक 22.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : June 09, 2020 20:19 IST
यूपी में 1642 ट्रेनों के जरिए आये 22.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार
Image Source : FILE PHOTO यूपी में 1642 ट्रेनों के जरिए आये 22.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 1642 ट्रेनों के जरिए अब तक 22.17 लाख से अधिक प्रवासी कामगार एवं श्रमिक आये हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा, ''देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं । दक्षिण के राज्यों से भी हम अपने कामगारों एवं श्रमिकों को प्रदेश में लाने में सफल हुए हैं ।'' 

अवस्थी ने कहा, ''प्रदेश में अब तक 1642 ट्रेनों से 22.17 लाख से अधिक लोगों को लाया जा चुका है । गोरखपुर में अब तक 278 ट्रेनों से 3, 56, 650 कामगार एवं श्रमिक आये हैं ।'' उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुजरात से 548 ट्रेनों से 7, 98, 089 लोग आ चुके हैं । महाराष्ट्र से 428 ट्रेनें, पंजाब से 235 ट्रेनें तथा दिल्ली से 103 ट्रेनें कामगारों एवं श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं । 

अवस्थी ने बताया कि उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के ईंट भट्ठा श्रमिकों को उनके राज्य में भेजे जाने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही है । उन्होंने बताया कि धारा 188 के तहत 63, 445 एफआईआर दर्ज करते हुये 1, 74, 466 लोगों को नामजद किया गया है । प्रदेश में अब तक 60, 40, 899 वाहनों की सघन जांच में 53, 166 वाहन सीज किये गये । चेकिंग अभियान के दौरान 27, 11, 72, 236 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया । 

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 908 लोगों के खिलाफ 691 एफआईआर दर्ज करते हुए 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ‘फेक न्यूज’ के तहत अब तक 1408 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है । 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement