लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक दिन में 1006 संक्रमण के मामले सामने आए है और 18 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 420 तक पहुंच गया है। लखनऊ में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 8213 हो गई है। ऐसे में लखनऊ उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आया है। वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 81 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 3,843 हो गई है।
इस अवधि में संक्रमण के 6,692 नए मामले आने से बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,765 हो गई है। राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं जिनमें राजधानी लखनऊ में अब तक के सबसे अधिक 1,006 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले राज्य में कोविड-19 के सर्वाधिक 6,233 मामले 30 अगस्त को सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 18 मौत लखनऊ में, कानपुर में सात, गोरखपुर और हरदोई में पांच-पांच, वाराणसी में चार और गाजियाबाद में तीन लोगों की मौत हुई है । पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के मामलों में से 413 मामले प्रयागराज से, गौतम बुद्ध नगर से 213, गोरखपुर से 206, सहारनपुर से 198, वाराणसी से 190, शाहजहांपुर से 184, गाजियाबाद से 167, मेरठ 156, प्रतापगढ़ 148, बरेली 133 और रामपुर में 132 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही, मुरादाबाद से 128, अयोध्या से 124, बाराबंकी 120, अलीगढ़ से 116 तथा झांसी से 104 नए मामले सामने आए हैं। बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के अब तक 1,95,959 रोगी ठीक हो चुके हैं और इस समय 59,963 उपचाराधीन मामले हैं। इसमें कहा गया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 2,59,765 मामले सामने आए हैं।
तीन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण पाए गए, अलीगढ़ जिला अदालत बंद
तीन कर्मचारियों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद शनिवार को जिला अदालत को बंद कर दिया गया। अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि जिन मामलों की आज पांच सितंबर को सुनवाई होनी थी, उनकी सुनवाई अब तीन अक्टूबर को होगी। अदालत सात सितंबर को खुलेगी और उसके बाद हालात की समीक्षा होगी तथा आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। जिले के सरकारी कार्यालयों का पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बुरा हाल है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पिछले एक सप्ताह से बंद है क्योंकि पिछले मंगलवार को इसका एक वरिष्ठ अधिकारी कोविड-19 से पीड़ित पाया गया था। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शाहिद अली सिद्दीकी के अनुसार पिछले पांच माह में 80 हजार से अधिक कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक और मरीज की मौत होने के साथ ही इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने कहा कि मेरठ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम को कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले भी सामने आए । अधिकारयों ने बताया कि जिले में वर्तमान में 840 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।