Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मथुरा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला

मथुरा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहली बार राहत की सांस ली है...

Reported by: Bhasha
Published on: June 25, 2021 10:21 IST
मथुरा में कोरोना...- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE मथुरा में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं मिला

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इससे जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पहली बार राहत की सांस ली है वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने को कहा है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचनाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 24 जून की शाम को मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में कोविड-19 के लिए की गई नमूनों की जांच में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया।

पिछले दस दिनों में मथुरा में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी। उन्होंने बताया कि मथुरा में 15 जून को कोरोना वायरस के पांच, 16 जून को एक, 17 जून को तीन, 18 जून को 11, 19 जून को तीन, 20 जून को दो और 21 से 23 जून तक प्रति दिन केवल एक-एक मामला ही सामने आया जबकि 24 जून को कोई मरीज नहीं मिला। सिंह ने बताया कि मथुरा में अब तक कोरोना वायरस के कुल 20,227 मरीज आए, जिनमें से 19,790 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इनके अलावा 359 की मौत हो गई और 78 का अब भी इलाज चल रहा है।

संक्रमण का एक भी मामला न आने की उपलब्धि पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने स्वास्थ्य, नगर निगम और पुलिस विभाग आदि के सभी अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को बधाई देते हुए किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने को कहा है क्योंकि जरा-सी ढिलाई से भी यह परिणाम पलट सकते हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement