Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का नाम "रेनबो स्टेशन" होगा, ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित किया गया

नोएडा के सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का नाम "रेनबो स्टेशन" होगा, ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित किया गया

उत्तर प्रदेश में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सेक्टर -50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब इसे 'इंद्रधनुष' स्टेशन कहा जाएगा। प्रबंध निदेशक, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 24, 2020 23:21 IST
Noida sector 50 metro station will be dedicated to transgender community will now be called 'Rainbow- India TV Hindi
Image Source : PTI Noida sector 50 metro station will be dedicated to transgender community will now be called 'Rainbow' station

नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित कर रहा है। इस स्टेशन का नाम अब "रेनबो स्टेशन" होगा। एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के नाम के लिए कई सामाजिक संगठनों से राय मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि सभी ने एकमत से सुझाव दिया है कि सेक्टर 50 स्थित एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन को "रेनबो स्टेशन" का नाम दिया जाए। 

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेन्डर समुदाय को समाज में मान सम्मान दिलाने के इरादे से सेक्टर 50 स्थित मेट्रो स्टेशन को उक्त समुदाय को समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त स्टेशन पर इस समुदाय के लोगों को रोजगार देने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस समुदाय के लोगों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए एनएमआरसी और कई प्रकार के उपाय कर रहा है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement