Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. त्यौहारी सीजन में नोएडा पुलिस ने बाजारों में बढ़ाई गश्त और चेकिंग, सुरक्षा पर पूरा जोर

त्यौहारी सीजन में नोएडा पुलिस ने बाजारों में बढ़ाई गश्त और चेकिंग, सुरक्षा पर पूरा जोर

नोएडा पुलिस किसी भी तरह के संदिग्ध को पकड़ने के लिए शहर के होटल, धर्मशाला, मेट्रो स्टेशन, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार चेकिंग कर रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 02, 2021 19:01 IST
Noida Police, Noida Police Patrolling, Noida Police Checking- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/NOIDAPOLICE उत्तर प्रदेश के नोएडा में त्यौहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में त्यौहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने कई कदम उठाए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी है और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों में पुलिस पैदल गश्त बढ़ाने और वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए हैं, ताकि आमजन बिना किसी परेशानी के दिवाली की खरीदारी कर सके।

नोएडा पुलिस किसी भी तरह के संदिग्ध को पकड़ने के लिए शहर के होटल, धर्मशाला, मेट्रो स्टेशन, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार चेकिंग कर रही है। वहीं, बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे कपड़ों में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है। नोएडा पुलिस ने बार-बार बाजारों में किसी तरह की अभद्रता या शरारत करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है और साथ ही सुनिश्चित किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के लिए कहा।


बता दें कि 4 तारीख को दीवाली मनाई जाने वाली है और इस मौके पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण इस त्योहार की रौनक थोड़ी फीकी रही थी लेकिन इस बार काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। यही वजह है कि नोएडा पुलिस ने भी आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौकसी बढ़ा दी है ताकि त्यौहारी सीजन में किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement