नोएडा। नोएडा में फर्जीवाड़े के आरोप में पुलिस ने एक बड़े बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 65 करोड़ रूपये का बकाया न चुकाने के कारण क्लाउड नाइन कंपनी के डायरेक्टर आशष गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि दादरी के राजस्व विभाग ने क्लाउड नाइन परियोजना के निदेशक आशीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। दादरी के उपजिलाधिकारी राजीव राय ने बताया कि क्लाउड नाइन ने नोएडा प्राधिकरण का बकाया 65 करोड़ रूपया लंबे समय से नहीं चुकाया था।
कंपनी और गुप्ता को कई बार धन के भुगतान के संबंध में नोटिस भेजे जा चुके थे। जिला प्रशासन ने दूसरे चूककर्ताओं को आगाह किया है कि वे अपने बकाए का समय पर भुगतान कर दें।