Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई

नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई

उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में तथा हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 22, 2021 21:30 IST
नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई
Image Source : FILE PHOTO नोएडा, गाजियाबाद व फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में तथा हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के आंकड़े उपलब्ध नहीं है जबकि दिल्ली के चार पड़ोसी शहरों की हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 भी अधिक रहा।

बता दें कि, एक्यूआई जब शून्य से 50 के बीच रहता है तो 'अच्छा' होता, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

सीपीसीबी की समीर ऐप के मुताबिक, सोमवार शाम चार बजे पिछले 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 238, नोएडा में 207, फरीदाबाद में 251 और गुड़गांव में 170 था। रविवार को गाजियादबाद का एक्यूआई 300, ग्रेटर नोएडा का 301, नोएडा का 260, फरीदाबाद का 287 और गुड़गांव का 245 था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement