नोएडा/गाजियाबाद: गौतमबुद्धनगर में 34 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 62,768 हो गए हैं। वहीं गाजियाबाद में 22 संक्रमित और मिलने के बाद कुल मामले 55,270 हो गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गाजियाबाद में 480 तो गौतमबुद्धनगर में 400 रह गई। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो जिलों में कोविड-19 से संबंधित पांबदियों में ढील दी गई है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के 24 घंटे की अवधि के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में इस दौरान किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, जबकि गौतमबुद्धनगर में एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। गाजियाबाद में कोविड-19 के कारण 451 और गौतमबुद्धनगर में 460 लोगों की जान गई है।
आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्धनगर में 34 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामले 62,768 हो गए हैं। वहीं गाजियाबाद में 22 संक्रमित और मिलने के बाद कुल मामले 55,270 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर में 61,908 तो गाजियाबाद में 54,339 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इनपुट-भाषा