नोएडा: कृषि कानून के विरोध में जहां दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले 29 दिन से जारी है तो कानून के समर्थन में भी किसानों का शक्ति प्रदर्शन चल रहा है। आज नोएडा में कृषि कानून के समर्थन में बड़ी तादाद में किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। अलग अलग ज़िलों से किसान नोएडा पहुंचे हैं और अब कृषि मंत्रालय की ओर कूच करने का प्लान है.।
इस रैली में शामिल किसानों का मानना है कि कृषि कानून किसानों के हित में हैं और इसे लेकर कोई कंफ्यूज़न नहीं है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान कृषि कानून रद्द कराने पर अड़े हैं.। उन्होंने सरकार के बातचीत के ऑफर को फिर से ठुकरा दिया है.। इससे ज़ाहिर है कि कृषि कानून को लेकर अब किसान ही बंटे नज़र आ रहे हैं.।
पढ़ें- खालिस्तानियों और पाकिस्तानियों को झटका! भारत के पक्ष में ब्रिटेन सरकार ने किया ये काम
किसान सेना नाम के संगठन के बैनर तले कानून का समर्थन करने वाले किसानों ने बताया कि वे मथुरा से आए हैं और उसके साथ कई किसान और ट्रैक्टर हैं। इस किसानों का कहना है कि हम विरोध में नहीं जा रहे बल्कि किसान कानून के समर्थन में जा रहे हैं। इन किसानों का कहना है कि कानून किसानों के हित में है क्योंकि किसान पहले दलालों के चुंगल था लेकिन अब किसान दलालों के चंगुल में नहीं है।