Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल

नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई जिसमें चार बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Reported by: Bhasha
Published : January 28, 2020 23:17 IST
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर

नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई जिसमें चार बदमाश और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। अपर पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि स्टार्ट- 2 टीम और थाना ईकोटेक 3 पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ग्रेटर नोएडा आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की । 

अपर उपायुक्त ने बताया कि एक कैंटर, एक ट्रक व कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए पुलिस को दिखे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। पुलिस की गोली चार बदमाशों सोनू, रोहित, शैंकी और रिंकू को लगी। उन्होंने बताया कि इनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। 

इस मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली थाना ईकोटेक 3 में तैनात कांस्टेबल फिरोज को लगी है। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटा हुए एक कैंटर, एक ट्रक, एक कार, पिस्तौल, देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement