नोएडा। नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है। GIMS अस्पताल में करोना मरीज की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गौतम बुद्ध नगर जिले में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई और इसके साथ ही इस संक्रमण से मारे गए जिले के लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। नोएडा में कोरोना से पहली मौत का मामला बीते शुक्रवार (8 मई) को सामने आया था जहां राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में 60 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि नोएडा में सेक्टर 66 के मामूरा गांव में रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पृथक-वास में रह रहा था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन जब उसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले कोविड-19 से संक्रमित यह दूसरे व्यक्ति की मौत है। उन्होंने बताया कि इससे पहले नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह संक्रमण के कारण मौत हो गई थी। इससे चार दिन पहले सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में उपचार के दौरान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 3214 केस
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 155 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3214 हो गया है। यहां 1387 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 66 लोगों की मौत हो चु की है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना का संक्रमण प्रदेश के 68 जिलों तक फैल चुका है। सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 1761 हैं, वहीं, 1387 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक, 9 मई सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 59,662 सामने आए हैं। इनमें से 39834 एक्टिव केस हैं। 17,847 लोग ठीक हो गए हैं और 1981 लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3320 मामले सामने आए हैं जबिक 95 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 19063 कोरोना पॉजीटिव के मामले सामने आ गए हैं। वहीं गुजरात में 7402 और दिल्ली में 6318 मामले सामने आ गए हैं।