Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में कोरोना के 96 नए मामले, सक्रिय मरीज हजार के पार

नोएडा में कोरोना के 96 नए मामले, सक्रिय मरीज हजार के पार

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1005 हो गई है।

Written by: IANS
Published on: July 03, 2020 23:05 IST
Coronavirus cases - India TV Hindi
Image Source : PTI नोएडा में कोरोना के 96 नए मामले, सक्रिय मरीज हजार के पार

गौतमबुद्धनगर. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए। जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 को पार कर गई है। इस दौरान 1 मरीज की मौत हो जाने से जिले में संक्रमण से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया। राहत की बात यह कि अब तक 1541 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1005 हो गई है। सभी संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 2569 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन की एक नई सूची जारी की गई, जिसके मुताबिक, अब जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 315 हो गई है। इनमें से श्रेणी 1 में 258 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं। वहीं श्रेणी 2 में 57 कंटेनमेंट जोन शामिल हैं।"

जिला प्रशासन कोरोना पर जीत पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता नजर आ रहा है। जेवर तहसील में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस हेल्प डेस्क की मदद से कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement