नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई।
उन्होंने कहा कि संक्रमण के 140 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 8,333 हो गई। नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि 86 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब यहां 1,163 मरीजों का इलाज चल रहा है।
वहीं, अगर पूरे उत्तर प्रदेश राज्य की बात करें तो यहां बुधवार को कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गई तथा 5,716 नए रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह प्रदेश में मरने वाले लोगों की संख्या 3,616 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सबसे ज्यादा 11 मौतें लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में पांच, प्रयागराज में चार, शाहजहांपुर, पीलीभीत और उन्नाव में तीन-तीन, बरेली, झांसी, मेरठ, देवरिया, आजमगढ़, हरदोई, मथुरा, ललितपुर और फर्रुखाबाद में कोविड-19 संक्रमित दो-दो व्यक्तियों की मौत हुई है।
इसके अलावा वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, इटावा, बहराइच, चंदौली, मिर्जापुर, बदायूं, मैनपुरी, मऊ, भदोही और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।