नोएडा. गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिले में कुल संक्रमण का आंकड़ा 2000 पार हो चुका है। पिछले 24 घंटे में 127 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से आज 57 वर्षीय सिपाही की मृत्यु हो गई है। पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया, "शनिवार को पुलिस विभाग के कोरोना योद्धा 57 वर्षीय एक सिपाही की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। सिपाही जिला न्यायालय में बतौर कोर्ट मोहर्रिर के रूप में कार्यरत थे।"
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया, "आज जिले में इंटेंसिव सैम्पलिंग का एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे कुल 1115 सैम्पल इकट्ठे किए गए। इनमें 793 आर टी पीसीआर टेस्ट, 312 एंटीजन टेस्ट किए गए , जिसमे 17 पॉजिटिव पाए गये और 10 ट्र नेट टेस्ट किये गए, जिसमे सभी निगेटिव पाये गये। आर टी पीसीआर द्वारा की गई जांच के परिणाम का इंतजार है। हम प्रारंभिक ट्रैकिंग और गहन नियंत्रण की रणनीति जारी रखेंगे। हम निवासियों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।"
जिले में अब तक कुल 1136 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस भेजे गए हैं। वहीं अब कुल 915 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिले में अब तक 21 लोगों की वायरस के चलते मृत्यु हो गई है। साथ ही अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2072 पहुंच गया है।