नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार को पांच स्वास्थ्य कर्मियों सहित 10 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गुरुवार को 124 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिनमें 10 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए जबकि 114 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में काम करने वाले तीन स्वास्थ्यकर्मी और फेलिक्स हॉस्पिटल, सेक्टर 137 में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज पाए गए मरीजों को मिलाकर जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 202 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें से 109 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 93 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
हालांकि, आपको बता दें कि जिले में बुधवार को कोरोना वायरस का न ही कोई नया केस सामने आया था और न ही कोई कोरोना संक्रमण का मरीज ठीक हुआ था। वहीं, उससे पहले मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस के 13 केस मिले थे, जिससे कुल मामलों की संख्या 192 हुई थी और अब आज 10 केस सामने आने से यह संख्या 202 हो गई।