Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Coronavirus: नोएडा में 3 दिन बाद आए 2 पॉजिटिव केस, कुल मामलों की संख्या 60 हुई

Coronavirus: नोएडा में 3 दिन बाद आए 2 पॉजिटिव केस, कुल मामलों की संख्या 60 हुई

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तीन दिन बाद बुधवार को कोविड​​-19 के दो नए मामले सामने आए। इससे पहले तीन दिनों तक कोई केस सामने नहीं आया था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 08, 2020 21:48 IST
Noida Coronavirus case updates- India TV Hindi
Image Source : Noida Coronavirus case updates

नोएडा: बुधवार को नोएडा में कोरोना वायरस के दो नए केस सामने आने के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 60 हो गए। हालांकि, जिले में एक्टिव केस 48 ही हैं। दरअसल, कोरोवा वायरस की चपेट में आए 12 लोग इजाल के बाद संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यह आंकड़े जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है।

नोएडा में बुधवार को एक मामला सुपरटेक केपटाउन और एक मामला सेक्टर- 22 से सामने आया है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इससे पहले लगातार तीन दिनों तक कोविड​​-19 का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया था जबकि इस दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

बता दें कि बुधवार तक गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 की जांच के लिए कुल 1111 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 60 पॉजिटिव आए हैं। फिलहाल, सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में 174, आंबेडकर हॉस्टल में 127, शारदा अस्पताल में 3, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (GIMS) में 15 और सेक्टर 30 स्थित बाल पीजीआई में 28 मरीजों/संदिग्धों को रखा गया है।

इसके अलावा प्रशासन ने कुल 22 जगहों को सील करने का फैसला लिया है। जिन 22 इलाकों को सील करने का फैसला लिया गया है उसमें सेक्टर-41, सेक्टर-44, सेक्टर-27, सेक्टर-28, सेक्टर-27 समेत ग्रेटर नोएडा की कुछ सोसायटी भी शामिल है। इन इलाकों को आज आधी रात से सील किया जाएगा। 

इसके अलावा सेक्टर-78 हाइड पार्क, सेक्टर-74 सुपरटेक केपटाउन सोसायटी, सेक्टर-137 पारस टियेरा, लॉजिक्स ब्लूसम सेक्टर-137, लोटस सेक्टर-100, ऐस गोल्फ सोसायटी सेक्टर-150, जेपी विश टाउन सेक्टर-128 भी शामिल हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement