Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने जारी की एडवायजरी, समारोहों में केवल शेरवानी या कुर्ता पहनें छात्र

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने जारी की एडवायजरी, समारोहों में केवल शेरवानी या कुर्ता पहनें छात्र

 छात्रों को महत्वपूर्ण मौकों और यूनिवर्सिटी के समारोहों में काली शेरवानी पहनने के लिए कहा गया है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 11, 2018 19:30 IST
AMU- India TV Hindi
AMU

नयी दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) ने सर शाह सुलेमान हॉल के पुरुष छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों को कमरे से बाहर निकलने के समय शॉर्ट ड्रेस और चप्पल नहीं पहनने के लिए कहा है। छात्रों को महत्वपूर्ण मौकों और यूनिवर्सिटी के समारोहों में काली शेरवानी पहनने के लिए कहा गया है। 

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक परामर्श जारी किया है जिसमें एएमयू की ‘मूल परंपराओं’’ की सूची हैं। परामर्श में कहा गया है,‘‘उचित पोशाक में ही छात्रावास से बाहर निकले। कुर्ता और पायजामा तथा चप्पल पहनकर हॉल परिसरों से बाहर नहीं निकले। यही नियम भोजन कक्ष, आम (कॉमन) कक्ष और पठन (रीडिंग) कक्ष के लिए भी लागू होता है। 

इस परामर्श में विद्यार्थियों को छात्रावास के कमरे से बाहर निकलने की स्थिति में शॉर्ट ड्रेस, बरमूडा, कुर्ता-पायजामा और चप्पल नहीं पहनने के निर्देश दिए गए हैं। सभी महत्वपूर्ण मौकों और विश्वविद्यालय के समारोहों में काली शेरवानी या कुर्ता पायजामा पहनकर आने को कहा गया है। इसमें कहा गया है,‘‘ डाइनिंग हॉल के अटेंडेंट को ‘‘मियां’’ या ‘‘भाई’’ कहकर पुकारा जाना चाहिए।’’ 

परामर्श में कहा गया है, ‘‘किसी के भी कमरे में प्रवेश करने से पहले दरवाजा खटखटायें और जवाब की प्रतीक्षा करें और घर से लाये गये खाद्य पदार्थ अपने साथ में रहने वाले छात्रों के साथ साझा करें।’’ 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement